21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी के संग दुल्हन का फोटो देख भड़का दूल्हा, प्रेमी की धुनाई, लौटी बरात

तरवारा : साथ जीने-मरने की कसमें खाने के बाद प्रेमी से नाता तोड़ना एक युवती को महंगा पड़ गया. इस घटना से आहत प्रेमी ने किसी और की दुल्हन बनने जा रही प्रेमिका की शादी रुकवा दी. उसे व उसके परिवार की इज्जत को सरेआम उछाल दिया. प्रेमिका की शादी तोड़वाने व सबक सिखाने के […]

तरवारा : साथ जीने-मरने की कसमें खाने के बाद प्रेमी से नाता तोड़ना एक युवती को महंगा पड़ गया. इस घटना से आहत प्रेमी ने किसी और की दुल्हन बनने जा रही प्रेमिका की शादी रुकवा दी.

उसे व उसके परिवार की इज्जत को सरेआम उछाल दिया. प्रेमिका की शादी तोड़वाने व सबक सिखाने के लिए युवक ने युवती के साथ खिंचवायी गयी तसवीर को दुल्हे के हाथों में सौंप दिया. इसके बाद तो हंगामा खड़ा हो गया. दुल्हे ने पहले दुल्हन का फोटो भरा चिप देने वाले प्रेमी की जम कर धुनाई कर दी. इसके बाद बरात लेकर वापस घर चला आया.

दहेज लोभियों ने लड़की के पिता को बनाया बंधक, चार दिन तक पीटा, पानी की जगह पिलाया शौचालय का पानी

इधर घटना की जानकारी होने के बाद दुल्हन के परिजनों ने युवक की धुनाई कर बंधक बना लिया. इसकी सूचना जैसे ही जीबी नगर थाने की पुलिस को हुई, वह मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने आरोपित युवक को परिजनों से छुड़ा थाने लेकर चली आयी. इधर बरात बैरंग वापस लौटने के बाद दुल्हन के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

मालूम हो कि जीबी नगर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी एक व्यक्ति की बेटी की बरात बुधवार की रात सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र से आयी हुई थी. दुल्हन के परिजनों द्वारा बरात का जोरदार स्वागत किया गया. द्वारपूजा की रस्म अदा की गयी. इसके बाद जलपान करा बरातियों को जहां रुकने का प्रबंध था वहां ले जाया गया. इसी दरम्यान एक युवक सीधा दूल्हे के समीप पहुंचा. उसने दूल्हे को अकेले बुला एक मोबाइल की चिप दी. उसने दूल्हे से इसमें मौजूद फोटो को देख लेने की बात कही. युवक ने कहा कि वह पंडाल से महज कुछ दूरी पर है, फोटो देख कर बताये.
इसके बाद दूसरे मोबाइल में चिप डाल उसमें मौजूद फोटो को खोला तो उसके होश उड़ गये. युवक के साथ एक युवती की कई तसवीरें थी. वह युवती कोई और नहीं, उसकी होनेवाली दुल्हन थी. यह देख दुल्हा आग बबूला हो गया. उसने पहले मोबाइल का चिप देने वाले युवक की जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद शादी करने से इनकार कर बरात लेकर चला आया.
इसके बाद आक्रोशित दुल्हन के परिजनों ने भी आरोपित युवक की पिटाई करते हुए बंधक बना लिया. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि पुलिस हिरासत में लिये गये युवक को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. क्योंकि दुल्हन पक्ष की ओर इस मामले में कोई आवेदन नहीं दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें