भगवानपुर हाट : प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को खरीफ महाभियान सह महोत्सव का उद्घाटन विधायक हेमनारायण साह ने दीप जला कर किया. इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए श्री साह ने कहा कि किसान अपने खेत के मिट्टी की जांच कर ले ताकि उन्हें ज्ञात हो जाये कि किस तत्व की जरूरत है. बीडीओ रवि सिन्हा ने कहा कि किसान अपने खेत की उर्वरा शक्ति को हर हाल में बनाये रखने का प्रयास करें, ताकि के अंदर की उपज शक्ति कमजोर न हो.
कृषि वैज्ञानिक डॉ आरपी प्रसाद ने किसानों को वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने की सलाह दी. बीएओ वीरेंद्र कुमार मांझी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सरकार द्वारा प्रखंड को मिले खरीफ फसल के लक्ष्य की विस्तार से जानकारी दी. मौके पर प्रखंड प्रमुख रामजी चौधरी, आलोक त्रिपाठी, चंदन तिवारी, राजकिशोर ठाकुर, पंकज रावत, शशिरंजन, एसएमएस, सलाहकार अब्दुल कादिर, मामिला कुमार के आलावा महिला कृषकों ने भी भाग लिया.