22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 धूर जमीन के िलए चली सकलदेव की गयी जान

दुखद. मौत के बाद जुआफर गांव में तनाव घटना के बाद पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, छह आरोपितों को भेजा जेल भगवानपुर हाट : थाना क्षेत्र के जुआ़फर गांव में दस धूर जमीन पर कब्जे को ले एक व्यक्ति की पीट-पीट कर की गयी हत्या के बाद गांव में तनाव कायम हो गया. देखते ही […]

दुखद. मौत के बाद जुआफर गांव में तनाव

घटना के बाद पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, छह आरोपितों को भेजा जेल
भगवानपुर हाट : थाना क्षेत्र के जुआ़फर गांव में दस धूर जमीन पर कब्जे को ले एक व्यक्ति की पीट-पीट कर की गयी हत्या के बाद गांव में तनाव कायम हो गया. देखते ही देखते इस घटना को ले लोग आक्रोशित हो गये. गांव के बिगड़ता माहौल को देख पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने दूसरे पक्ष के छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सुरक्षा को ले पुलिस गांव की हर स्थिति पर अपनी नजर बनायी हुई है.
मालूम हो कि थाना क्षेत्र के जुआफर गांव में 10 धूर जमीन को ले दो पक्ष आमने-सामने हो गये. देखते-ही-देखते कहासुनी के बाद मामला तनावपूर्ण हो गया. अभी ग्रामीण कुछ समझते, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया. इस दरम्यान एक व्यक्ति को पीट-पीट कर मार डाला. वहीं, इसी पक्ष के आधा दर्जन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया.
इस घटना के बाद दोनों पक्षों ने पुलिस को आवेदन दिया है. पहला आवेदन मदन यादव की पत्नी राजमुनि देवी ने पुलिस को आवेदन दिया है. उनका आरोप है कि मेरे पट्टीदार नयन यादव उर्फ बिंदा यादव, मुंशी यादव, सकलदेव यादव ने मुझे व मेरे पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया है. उन लोगों ने मेरे गले से मंगलसूत्र एवं पायल भी छीन लिया है. वहीं, दूसरे पक्ष के विंदा यादव ने नगर थाने में दिये फर्द बयान में कहा है कि घर के आगे 10 धूर जमीन पर मदन यादव जबरन कब्जा कर रहे थे.
मना करने पर गाली-गलौज करने लगे. इसके बाद अपने सहयोगियों को बुला कर टांगी, फरसा, लाठी, डंडे से मुझे व मेरे दोनों भाई मुंशी यादव एवं सकल देव यादव व जूली देवी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. सभी घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में मेरे भाई घायल सकलदेव यादव की मौत हो गयी. पुलिस दोनों पक्षों के आवेदन पर मामले की जांच कर रही है. इधर, स्थिति बिगड़ती देख त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मदन सिंह के पक्ष के आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
मदन सहित 16 लोग बने नामजद अभियुक्त
विंदा यादव ने अपने बयान में मदन यादव, ललन यादव, बबन यादव, गुड्डू यादव, मुन्ना यादव, प्रदीप यादव, विकास यादव, शोभावती कुमारी, मनीष, नवाब यादव, सतेंद्र यादव, नागेंद्र यादव, राजदेव यादव, वशिष्ट यादव, गणेश यादव तथा रवींद्र यादव को आरोपित किया है. इधर, एसआइ संजीव कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दूसरे पक्ष के मदन यादव, वशिष्ट यादव, ललन यादव, बबन यादव, प्रदीप कुमार एवं शुभावती कुमारी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. एक पक्ष की घायल राजमुनि देवी, मीना देवी, युगलावती देवी एवं प्रदीप कुमार का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है. मालूम हो कि दोनों पट्टीदारों के बीच पूर्व से ही विवाद चल रहा है. कई बार दोनों पक्षों के बीच पंचायत भी हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें