महाराजगंज : सूबे में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. अपराधी बेखौफ घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस, अपराधियों के सामने बौनी बनी हुई है. उक्त बातें महाराजगंज के पूर्व भाजपा विधायक डॉ कुमार देवरंजन ने मोहन बाजार में कहीं. उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार व्यवसायियों को निवेश का न्योता दे रही है, वहीं अपराधी व्यवसायियों का शिकार कर रहे है.
उन्होंने सीवान व गोपालगंज में हाल की घटनाओं का उदाहरण देते हुए कहा कि जहां 25 मई को गोपालगंज में एक एजेंसी मालिक को गोली मार कर रुपये की लूट कर ली गयी, वहीं सीवन में भी एक एजेंसी के स्टाफ को गोली मारकर कुछ दिन पूर्व ही रुपये लूट लिये गये थे. जिसकी तहकीकात करने में पुलिस विफल हो रही है. पूर्व विधायक ने सूबे में बढ़ रहे अपराध के बीच सरकार के मुखिया से इस्तीफे की मांग की है. मौके पर अनु कुमार, पतिराम सिंह, प्रभात कुमार सिंह, संजय कुमार राठौर, दशरथ प्रसाद, शशि भूषण सिंह आदि उपस्थित थे.