विरोध. उपभोक्ताओं ने सब स्टेशन में जड़ा ताला
Advertisement
ग्रामीणों ने अभियंता को बनाया बंधक
विरोध. उपभोक्ताओं ने सब स्टेशन में जड़ा ताला सिविल एसडीओ, एसडीपीओ के समझाने पर शांत हुआ मामला महाराजगंज : सोमवार को अनियमित बिजली सप्लाइ को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने महाराजगंज पावर सब स्टेशन में ताला जड़ घंटों हंगामा किया. गुस्साये उपभोक्ताओं ने पहले सहायक विद्युत अभियंता साजिद हुसैन सहित अन्य कर्मियों को बंधक […]
सिविल एसडीओ, एसडीपीओ के समझाने पर शांत हुआ मामला
महाराजगंज : सोमवार को अनियमित बिजली सप्लाइ को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने महाराजगंज पावर सब स्टेशन में ताला जड़ घंटों हंगामा किया. गुस्साये उपभोक्ताओं ने पहले सहायक विद्युत अभियंता साजिद हुसैन सहित अन्य कर्मियों को बंधक बना लिया. इसके बाद जबरन बिजली अपूर्ति को ठप करा दिया. तत्पश्चात पावर सब स्टेशन में ताला जड़ने के बाद घंटों हंगामा किया. ग्रामीणों का आरोप था कि ग्रामीण क्षेत्र को महज तीन से चार घंटे ही बिजली मिल पा रही है.
इससे गरमी के मौसम में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इधर, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सिविल एसडीओ मंजीत कुमार, एसडीपीओ एसके प्रभात, महाराजगंज थाने के इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, परंतु गुस्साये लोग बिजली आपूर्ति में सुधार के अलावा और कोई बात सुनने को तैयार नहीं था. नाराज उपभोक्ताओं का ग्रामीण फीडर बनने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति सही रूप से नहीं हो पा रही है. इनका कहना था कि एक तरफ विभाग शहरी क्षेत्र में 20 से 22 घंटे व ग्रामीण क्षेत्र में 14 से 15 घंटे बिजली आपूर्ति की बात करता है, वहीं ग्रामीण क्षेत्र को मात्र तीन से चार घंटे ही बिजली मिल पा रही है. हालांकि बाद में वरीय पदाधिकारी के बिजली आपूर्ति में सुधार के आश्वासन के बाद उपभोक्ताओं का गुस्सा शांत हुआ. इसके बाद लोगों ने ताला खोलने दिया.
इस दौरान लगभग दो घंटे से अधिक समय के लिए बिजली की आपूर्ति ठप रही. इस संबंध में सहायक विद्युत अभियंता साजिद हुसैन ने बताया मलमालिया में बने पावर ग्रिड में लगे ट्रांसफॉर्मर को चार्ज किया जा रहा है. उसके लिए कुछ क्षेत्र से बिजली की कटौती की गयी है. उन्होंने बताया कि 25 मई के बाद ग्रिड चालू हो जायेगा. इसके बाद बिजली की आपूर्ति में सुधार हो जायेगा. वहीं, दूसरी ओर सिविल एसडीओ व एसडीपीओ ने बिजली विभाग के अधिकारियों को रोटेशन के आधार पर पावर उपलब्ध कराने की सलाह दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement