नौतन : थाना क्षेत्र के हथौजी गांव में रविवार की देर संध्या गांव की एक झोंपड़ी में आग लग गयी. देखते ही गांव की आधा दर्जन रिहायशी झोंपड़ियां जल कर राख हो गयीं. इस घटना में झोंपड़ी में रखी लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति, नकद सहित अन्य सामान जल कर राख हो गये. काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाया.
अगलगी की घटना में रामाजी चौधरी की झोंपड़ी में रखा 12 क्विंटल गेहूं, कपड़ा व अन्य सामान, शिवजी चौधरी की झोंपड़ी में रखे पांच क्विंटल गेहूं व अन्य सामान, जगन्नाथ चौधरी का 10 क्विंटल गेहूं, भरत चौधरी का 4 क्विंटल गेहूं, अरहर, 5 हजार नकद सहित घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया. वहीं, किशुन चौधरी का 9 क्विंटल गेहूं, एक क्विंटल सरसों, 20 हजार नकद सहित घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया. काशीनाथ चौधरी के घर सहित घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया. इस संबंध में अंचल अधिकारी विमल कुमार घोष ने बताया कि हल्का कर्मचारी से रिपोर्ट मांगी गयी है. शीघ्र ही अग्निपीड़ितों की मदद की जायेगी.