22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मो शहाबुद्दीन से जुड़े 17 मामलों की हुई सुनवाई

राजीव रोशन हत्याकांड में छोटेलाल की हुई गवाही सीवान : गुरुवार को मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में दो सत्रों में पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन से जुड़े 17 मामलों की सुनवाई हुई. राजीव रोशन हत्याकांड के मामले में मो शहाबुद्दीन के सह अभियुक्त अखलाक अहमद और चंदन चौधरी के खिलाफ गवाही देने के लिए […]

राजीव रोशन हत्याकांड में छोटेलाल की हुई गवाही

सीवान : गुरुवार को मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में दो सत्रों में पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन से जुड़े 17 मामलों की सुनवाई हुई. राजीव रोशन हत्याकांड के मामले में मो शहाबुद्दीन के सह अभियुक्त अखलाक अहमद और चंदन चौधरी के खिलाफ गवाही देने के लिए अभियोजन पक्ष ने हाजिरी दी, लेकिन गवाह छोटेलाल ने घटना का समर्थन करने से इनकार कर दिया. विशेष अदालत के प्रथम सत्र में एसीजेएम तीन मनोज कुमार श्रीवास्तव की अदालत में 15 मामलों की सुनवाई होनी थी,
लेकिन बचाव पक्ष के अधिवक्ता नियुक्त का मामला उच्च न्यायालय में लंबित है. निचली अदालत द्वारा बिहार सरकार के खर्च पर अधिवक्ता नियुक्त किया गया था, जिसके खिलाफ अभियोजन द्वारा एक रिविजन उच्च न्यायालय में दाखिल किया गया है, जिस पर सुनवाई चल रही है.आज बचाव पक्ष के तरफ से अधिवक्ता अभय कुमार राजन व मो मोबिन न्यायालय में उपस्थित रहे.
द्वितीय सत्र में विशेष न्यायाधीश सह प्रथम अपर व जिला सत्र न्यायाधीश विनोद शुक्ल की अदालत में चल रहे राजीव रोशन हत्याकांड में विशेष लोक अभियोजक जय प्रकाश सिंह ने गवाह छोटेलाल की गवाही करायी. मो शहाबुद्दीन के साथ रहे अभियुक्त अखलाक अहमद व चंदन चौधरी के तरफ से नरेश सिंह व रामेश्वर सिंह अधिवक्ता ने जिरह की.
मो शहाबुद्दीन के खिलाफ दारोगा प्रसाद राय कॉलेज पर तत्कालीन सीडीपीओ संजीव कुमार के खिलाफ जानलेवा हमला किये जाने के मामले में गवाही होनी थी. लेकिन अधिवक्ता नियुक्ति मामला उच्च न्यायालय में लंबित होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी.भाजपा के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह के भाई मृत्युंजय सिंह हत्याकांड के मामले में आरोप गठन होना था.लेकिन अभियोजन पक्ष द्वारा अभिलेख से कुछ कागजात प्राप्त किये गये. इसी कारण आरोप गठन नहीं हो सका. राजीव रोशन हत्याकांड में कोर्ट द्वारा अखलाक अहमद और चंदन चौधरी के खिलाफ गवाही के लिए 19 मई की तिथि निर्धारित की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें