सीवान : सदर प्रखंड के चकरा के महादलित बस्ती में मौसम के करवट लेते ही डायरिया का प्रकोप अचानक बढ़ गया है. इससे दो दर्जन से अधिक लोग पीड़ित हैं. इसमें एक दर्जन का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं गांव में भी चिकित्सकों की एक टीम कैंप कर रही है. इसकी जानकारी मिलते ही सिविल सर्जन डाॅ शिवचंद्र झा ग्रसित गांव पहुंचे और मामले की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. दो दिनों से वहां डाॅक्टरों की टीम लगी हुई है.
महामारी की कोई बात नहीं है. पीड़ित लोगों में एक ही परिवार के लाल बच्चन राम, संध्या कुमारी, विद्यावती देवी, लालसा देवी, श्रवण राम सहित राज कुमार, संजू देवी, सुरेश राम, पुतुल कुमारी, रजनी कुमारी, रानी कुमारी, गैस लाल सहित अन्य लोग शामिल हैं. पीड़ितों में सबसे अधिक संख्या बच्चों की है. यहां कैंप कर रहे सदर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सक डाॅ श्यामल किशोर ने बताया कि सभी का इलाज कर दवा दी गयी है. यहां एएनएम के साथ टीम कैंप कर रही है.
दो दिन पूर्व गांव में कुछ लोगों को डायरिया हुआ था. इसके बाद से लोग पीड़ित हो गये हैं. मंगलवार की सुबह जब कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी, तो टीम ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. यहां चिकित्सकों की देख रेख में अधा दर्जन से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है. इसकी सूचना मिलने पर जिला पर्षद अध्यक्ष संगीता देवी गांव में पहुंच कर पीड़ितों से जानकारी ली. उसके बाद वे सदर अस्पताल भी पहुंची और पीड़ितों से हाल-चाल जाना.