वर-वधू के भाइयोेें के बीच हुई थी मारपीट
Advertisement
मारपीट के बाद बिना शादी लौट गयी बरात
वर-वधू के भाइयोेें के बीच हुई थी मारपीट हसनपुरा : प्रखंड स्थित दरजी मुहल्ले में रविवार की रात आयी बरात में दूल्हे व दुल्हन के भाई के बीच मारपीट के बाद बिन बयाहे बरात बैरंग वापस लौट गयी. मारपीट में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना के […]
हसनपुरा : प्रखंड स्थित दरजी मुहल्ले में रविवार की रात आयी बरात में दूल्हे व दुल्हन के भाई के बीच मारपीट के बाद बिन बयाहे बरात बैरंग वापस लौट गयी. मारपीट में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना के बाद गांव के प्रबुद्ध लोगों ने दोनों पक्षों के बीच पुन: मधुर संबंध स्थापित कर शादी संपन्न कराने की पहल की. लेकिन, वर पक्ष और वधू पक्ष में किसी ने शादी के लिए सहमति नहीं जतायी.बताया जाता है कि उक्त मुहल्ले में सीवान के महादेवा रोड से बरात आयी थी. बरात सज-धज कर धूमधाम से दरवाजे पर लगी. जयमाला की भी रस्म अदा हुई.
वर और वधू ने एक-दूसरे के गले में जयमाला पहनायी. वधू पक्ष ने वर पक्ष की खूब खातिरदारी की. नाश्ता और भोजन के बाद वधू गुरहथी रस्म भी हुई. इसी बीच वर के छोटे भाई तथा वधू के छोटे भाई दोनों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गयी. मारपीट ने इतना तूल पकड़ा कि वर और वधू दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. मारपीट के बाद क्षणिक अफरा-तफरी मच गयी. दोनों तरफ से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement