सीवान : सीवान-बसंतपुर मुख्य मार्ग पर सरांय ओपी थाना क्षेत्र के माहपुर में टेंपो व पिकअप की टक्कर में टेंपो पर सवार किशोरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, तीन अन्य घायल हो गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इससे इस मार्ग पर आवागमन बाधित रहा.
आक्रोशित लोग मुआवजा और घटनास्थल पर ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि यहां अक्सर घटनाएं हो रही हैं और एक पखवाड़े में यह तीसरी घटना है. मामले की सूचना पर पहुंचे सरांय ओपी थानाध्यक्ष ने उचित मुआवजा व कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम को हटवाया.
मृत किशोरी धनौती ओपी के धनौती मठ निवासी रामा शंकर राम की पुत्री 14 वर्षीय ज्योति कुमारी है, जो अपने ननिहाल मुफस्सिल थाने के बिदुरती हाते में रहती थी. शुक्रवार की सुबह अपने मामा की ससुराल तरवारा में एक शादी समारोह में शामिल होकर वह अपनी मामी के साथ टेंपो से घर लौट रही थी, तभी माहपुर में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी.
इससे टेंपो पलट गया और नीचे गिरी ज्योति को रौंदते हुए पिकअप वाहन भाग निकला. इस कारण ज्योति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और उसकी मामी रीता देवी, संगीता देवी व उसकी ममेरी बहन नेहा घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.वहीं पिकअप को जब्त करते हुए ड्राइवर सुरेश चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जो हाजीपुर के विदुपुर गांव का रहनेवाला है.