सुकून. तापमान में आयी करीब 6 से 8 डिग्री की गिरावट, 30 से 33 डिग्री तक रहा तापमान
Advertisement
दूसरे दिन भी गरमी से लोगों को मिली राहत
सुकून. तापमान में आयी करीब 6 से 8 डिग्री की गिरावट, 30 से 33 डिग्री तक रहा तापमान सीवान : जिले में दूसरे दिन भी बुधवार को हुई बारिश से तपती गरमी से राहत मिली. लोगों ने रात में चैन की नींद ली. सोमवार के शाम से ही आसमान में बादल छाये हुए हैं, जो […]
सीवान : जिले में दूसरे दिन भी बुधवार को हुई बारिश से तपती गरमी से राहत मिली. लोगों ने रात में चैन की नींद ली. सोमवार के शाम से ही आसमान में बादल छाये हुए हैं, जो अभी जारी है. कभी-कभी हल्की धूप निकल रही थी. लेकिन, लोगों को अभी तीन दिनों से गरमी से राहत मिली है. अहले सुबह में हल्की-हल्की बारिश शुरू हुई, जो दिन भर यही हाल रहा. जिले के तापमान में करीब छह से आठ डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है. यहां का अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यहां सुबह के दस बजे तक 30 डिग्री तक तापमान रहा और इसके बाद दोपहर के बाद 33 डिग्री तक तापमान रहा.
इधर, दो दिनों से हो रही बारिश से ग्रामीण इलाकों में कुछ क्षति होने की अनुमान लगाया जा रहा है. कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गये हैं. अचानक आयी आंधी के साथ पानी से तापमान में गिरावट आयी और मौसम खुशनुमा हो गया है. इस बारिश को आम की फसल के लिए भी बेहतर माना जा रहा है. आम की फसल को अब पकने का मौका मिल पायेगा.
किसानों का मानना है कि इस बारिश से आम की फसल में मिठास आ पायेगी. वहीं, बुधवार छुट्टी के दिनों के बाद भी बाजार में चहल-पहल देखने को मिली. लोगों की भीड़ अन्य दिनों के अपेक्षा काफी देखने को मिला. लोगों का कहना था कि गरमी और लू के कारण बाजार हमलोग कम आया-जाया करते थे. अब बाजार में रौनक के कारण कारोबारी भी खुश दिखाई दे रहे हैं. इधर, 14 से 16 मई तक फिर तापमान में वृद्धि होने की संभावना जतायी जा रही है. 14 मई को 40 से 27,15 मई को 42 से 29 और 16 मई को 40 से 28 डिग्री तक तापमान रहेगा. अन्य दिन इससे कम तापमान रहने की उम्मीद है.
बाजार में दिखी चहल-पहल, घरों से खुशनुमा माहौल में िनकले लोग
दोपहर बाद आसमान हुआ साफ
बुधवार की दोपहर में करीब तीन बजे के बाद आसमान साफ हो गया और धूप निकल गयी. इसके बाद से तापमान में थोड़ी वद्धि दर्ज की गयी. सुबह में दस बजे तक तापमान 30 डिग्री था. उसके बाद दोपहर में दो बजे तक 33 डिग्री तक तापमान रहा और जैसे ही आसमान पूरी तरह से साफ हो गया, तो यह 36 डिग्री तक पहुंच गया.
बदले मौसम से शादी-विवाह को लेकर हो रही परेशानी
दो दिनों से हो रही बारिश के कारण बदलते मौसम में शादी-विवाह को लेकर लोगों को काफी परेशानियां हो रही हैं. मई के हर दिन लग्न काफी है. तेज हवा व पानी से पंडाल भी क्षतिग्रस्त हो जा रहे हैं. हर किसी के घर में शादी-विवाह को लेकर तैयारी चल रही है. अब लोग शादी को देखते हुए बदलते मौसम में वाटर प्रूफ पंडाल बनवा रहे हैं. वहीं लोग अब मौसम को देखते हुए तैयारी कर रहे हैं कि किसी तरह की परेशानी नहीं हो सके.
तापमान (अनुमानित)
तिथि अधिकतम न्यूनतम
11 मई 38 26 डिग्री
12 मई 37 28 डिग्री
13 मई 39 27 डिग्री
14 मई 40 27 डिग्री
15 मई 42 29 डिग्री
16 मई 40 28 डिग्री
17 मई 38 28 डिग्री
18 मई 38 25 डिग्री
19 मई 38 25 डिग्री
20 मई 39 25 डिग्री
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement