सीवान : शहरी क्षेत्र के 993 बिजली बकायेदारों का कनेक्शन विगत दो माह में काट दिया गया है. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये ऐसे उपभोक्ता हैं, जिन्होंने दो माह से बिजली का बिल जमा नहीं किया था या जिनका 10 हजार से अधिक बकाया था. सहायक विद्युत अभियंता शहरी श्रवण कुमार ने बताया कि मार्च में 837 व अप्रैल महीने में 156 अपभोक्ताओं का विद्युत संबंध विच्छेद कर दिया गया. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इनमें से 576 उपभोक्ताओं ने बिजली बिल जमा करते हुए री-कनेक्शन भी करा लिया.
बताते चलें कि बिजली बिल वसूली में लगातार आ रही गिरावट के बीच रेवेन्यू सेल ने सर्कुलेशन विभाग को मार्च में 35 सौ तथा अप्रैल में इसको बढ़ा कर पांच हजार बकायेदारों का कनेक्शन काटने का निर्देश दिया था. ये सभी उपभोक्ता शहरी क्षेत्र के हैं. बतौर सहायक विद्युत अभियंता ये खबर मीडिया में आने के बाद कई बकायेदारों ने बिल जमा कर दिया. उन्होंने बताया कि वैसे उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया है, जिन्होंने समय रहते बिल जमा नहीं किया.