सीवान : भाकपा माले कार्यालय में मजदूर दिवस के अवसर पर झंडाेत्तोलन कर नगर में एक पैदल मार्च किया गया. यह नगर के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए जेपी चौक पर सभा के रूप में बदल गया. सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव नैमुद्दीन अंसारी व जिला पार्षद सोहिला गुप्ता ने कहा कि आज देश में भाजपा सरकार श्रम कानून में बदलाव कर मजदूरों के अधिकारों में कटौती कर रही है. कई कंपनियों में लगातार दमन जारी है. हक मांगने वाले मजदूरों को जेल और फिर सजा सुनायी जा रही है.
मजदूर मरते हैं, उन्हें कोई पूछनेवाला नहीं है. 300 से कम संख्या वाली फैक्टरी में मजदूर यूनियन नहीं बना सकते हैं. श्रम विभाग द्वारा 350 रुपये दैनिक मजदूरी घोषित करने के बाद भी मनरेगा में मात्र 177 रुपये ही मजदूरों को दिये जा रहे हैं. बिहार में भी आशा, रसोइया, टोला सेवक, विकास मित्र, आज अपमान की जिंदगी जी रहे हैं. महंगाई के इस दौर में तीन हजार इन लोगों को दिया जा रहा है.