आफत. लू से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, सड़कें रह रहीं वीरान
Advertisement
41 डिग्री पर पहुंचा पारा, स्कूली बच्चे परेशान
आफत. लू से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, सड़कें रह रहीं वीरान सीवान : गरमी ने लोगों का जीन मुहाल कर दिया है. गुरुवार को इस माह का सबसे अधिक गरम दिन रहा. पारा 41 डिग्री पर पहुंच गया. वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा. इसका असर जनजीवन पर साफ देखने को मिल रहा है. लोग जरूरत […]
सीवान : गरमी ने लोगों का जीन मुहाल कर दिया है. गुरुवार को इस माह का सबसे अधिक गरम दिन रहा. पारा 41 डिग्री पर पहुंच गया. वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा. इसका असर जनजीवन पर साफ देखने को मिल रहा है. लोग जरूरत के अनुसार घरों से निकल रहे हैं. इस मौसम में स्कूली बच्चों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है. धूप में ही स्कूल से घर लौटते बच्चों के लिए मौसम जानलेवा बन रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, इससे फिलहाल राहत की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. आनेवाले दिनों में तापमान और बढ़ने के
आसार हैं. लोग बताते हैं कि बीते सप्ताह में गुरुवार सबसे गरम दिन रहा. मौसम विभाग ने अप्रैल के शुरुआती दिनों में ही इसकी आशंका व्यक्त कर दी थी. विभाग के अनुसार अभी पारा लगातार 42 के आस-पास रहेगा. दिन भर आसमान साफ रहा और धूप की वजह से प्रचंड गरमी रहेगी. दोपहर में दो बजे के करीब गरम हवा चलने की वजह से लू का भी एहसास हुआ.
गरम हवा से झुलस रहे हैं लोग : तेज धूप व पछिया हवा का झोंका लोगों को झुलसा रहा है. मानों सूर्यदेव आग का गोला बरसा रहे हैं. आलम यह है कि सुबह से देर शाम तक लोग घरों में ही दुबकने को विवश हो रहे हैं. दिन के आठ से नौ बजते ही आसमान से सूर्य की रोशन तीखी लगने लगती है. स्कूली बच्चों को घर आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
लोगों की बदली दिनचर्या : गरमी के कहर ने लोगों की दिनचर्या बदल दी है. लोग अहले सुबह ही काम निबटा कर घर में दुबकने को विवश हो रहे हैं. 10 बजते-बजते सड़क पर वीरानी छा जा रही है. दोपहर को बाहर निकलने की जहमत कोई उठाने को तैयार नहीं है. निकलने पर चेहरे पर गमछा, डिक्की में पानी की बोतल लेना नहीं भूल रहे हैं. शाम पांच बजे लू के थपेड़े लोगों को परेशान कर रहे हैं. देर रात तक गरमी से लोगों को राहत नहीं मिल रही है.
लू से ग्रस्त होने पर इलाज पर दें विशेष ध्यान : क्षेत्र इन दिनों जबरदस्त गरमी की चपेट में है. शहरी व ग्रामीण इलाकों में लू ने लोगों को बेहाल कर रखा है. लोग समय पर अपना कार्यालय भी नहीं पहुंच रहे हैं. दैनिक कार्य भी बाधित हो रहा है. लू लगने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए डॉक्टर बचाव की सलाह दे रहे हैं. डॉक्टर बताते हैं कि तेज धूप में निकलने से पहले चेहरे को ढंक ले व पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन कर लें. इसके अलावा दोपहर में ग्लूकोज पीने की आदत भी डालें.
खीरा-तरबूज की बिक्री बढ़ी : शहर में सड़क किनारे जगह-जगह खीरा और तरबूज के स्टाॅल सजने लगे हैं. लोग प्यास बुझाने के लिए इन स्टॉलों पर आने लगे हैं. तरह-तरह के शीतल पेय भी बाजार में बिकने लगे हैं. बेल की शरबत की भी बिक्री बढ़ी है. कोल्ड ड्रिंक्स की खपत भी बढ़ गयी है. सत्तू की दुकान में भी भीड़ बढ़ी है. यहां सबसे अधिक बेहतर कारोबार हो रहा है.
स्कूल खुला होने से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा प्रतिकूल असर, गुरुवार रहा इस साल का सबसे गरम दिन
अगले 10 दिनों का तापमान (अनुमानित)
अधिकतम न्यूनतम
27 अप्रैल 41 24
28 अप्रैल 41 25
29 अप्रैल 41 26
30 अप्रैल 40 25
1 मई 38 25
2 मई 42 28
3 मई 44 28
4 मई 42 26
5 मई 44 27
6 मई 40 25
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement