28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुठनी की भठही मठिया में हर तरफ फैला मातम

सड़क हादसे में यूपी के महोबा में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हुई मौत गुठनी/मैरवा : गुठनी प्रखंड के भठही मठिया गांव में गुरुवार की तड़के आयी मनहूस खबर ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया. एक ही परिवार के चार सदस्य व उनके एक रिश्तेदार की यूपी के महोबा जिले में […]

सड़क हादसे में यूपी के महोबा में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हुई मौत

गुठनी/मैरवा : गुठनी प्रखंड के भठही मठिया गांव में गुरुवार की तड़के आयी मनहूस खबर ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया. एक ही परिवार के चार सदस्य व उनके एक रिश्तेदार की यूपी के महोबा जिले में सड़क हादसे में मौत की खबर सुन कर कुछ क्षण के लिए लोग अचंभित रह गये. गांव के दिवाकर भारती समेत उसके परिवार के चार सदस्य तथा एक अन्य सदस्य की मौत की खबर आयी. भठही मठिया गांव के नथुनी भारती के दो पुत्रों में छोटे पुत्र तथा घटना के शिकार दिवाकर भारती का परिवार गुजरात के अंकलेश्वर में रहता था. दिवाकर भारती अपने मामा के ठेकेदारी में हाथ बंटाते थे और पूरे परिवार के साथ वहीं रहते थे.
दिवाकर अपनी ससुराल यूपी के देवरिया जिले के बरहज में साली की शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे. इस दौरान बुधवार की रात महोबा में सड़क दुर्घटना के शिकार हो गये. इसमें दिवाकर (32) के अलावा उसकी पत्नी माया देवी व दो बच्चे विराट (7) व पतरू (5) तथा मामा सारण जिले के चपेटा गांव के प्रेम गिरि की मौत हो गयी. दिवाकर के पिता नथुनी भारती अपने बड़े बेटे के परिवार के पास मुंबई दो माह से गये हुए हैं. ऐसे में गांव पर इनके घर में ताला लगा हुआ है.
हादसे की खबर जब दिन के उजाले के साथ फैलती गयी, लोगों की भी भीड़ सांत्वना के लिए एकत्रित होने लगी. हादसे के बाद अब सबके जुबान पर मात्र दिवाकर के व्यवहार की चर्चा रही. नथुनी भारती के बड़े बेटे प्रभाकर विदेश में नौकरी करते हैं तथा उनकी पत्नी बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए वहां रहती है. दिवाकर के चचेरे भाई जयदेव भारती ने बताया दिवाकर काफी सुशील और अच्छे व्यक्तित्व का था. इस दुर्घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें