35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालाबाजारी को जा रहा खाद्यान्न बरामद

पुलिस ने झाझवा गांव से किया बरामद दरौंदा : प्रखंड की बालबंगरा पंचायत के झंझवा गांव में गुरुवार की अहले सुबह ग्रामीणों ने एक पिकअप वैन पर लाद कर कालाबाजारी के लिए ले जा रहे अनाज को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. स्थानीय पुलिस को सूचना दी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बालबंगरा […]

पुलिस ने झाझवा गांव से किया बरामद

दरौंदा : प्रखंड की बालबंगरा पंचायत के झंझवा गांव में गुरुवार की अहले सुबह ग्रामीणों ने एक पिकअप वैन पर लाद कर कालाबाजारी के लिए ले जा रहे अनाज को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. स्थानीय पुलिस को सूचना दी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बालबंगरा पंचायत के झंझवा गांव में एक डीलर के यहाँ से एक भान अनाज लाद रहे थे तभी ग्रामीणों ने पिकअप वैन को रोक कर वरीय अधिकारियों को सूचना दी, जिस पर दरौंदा पुलिस पदाधिकारी ने पहुंच कर पिकअप वैन को थाने ले गये.

वहीं, कुछ ग्रामीणों का कहना था कि ग्रामीणों की सहमति के बाद ही डीलर द्वारा ले जाया जा रहा था. वहीं, कुछ ग्रामीण इससे इनकार कर रहे हैं. कुछ ग्रामीणों का कहना है कि कालाबाजारी के लिए अनाज ले जाया जा रहा था. पकड़े जाने के बाद मनगढ़ंत कहानी सुना रहे हैं. ग्रामीणों द्वारा कई तरह की अटकलें लगनी तेज हो गयी हैं. वहीं डीएसओ सह प्रभारी एमओ ने गांव में जाकर लोगों से पूछताछ की. संवाद संप्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें