राजीव रोशन हत्याकांड
Advertisement
बीएमपी जवानों ने कहा, हमने हत्यारों को नहीं देखा
राजीव रोशन हत्याकांड सीवान : राजीव रोशन हत्याकांड में मंडल कारा की विशेष अदालत में गुरुवार को वीडियो काॅन्फ्रेेंसिंग के जरिये तिहाड़ जेल से पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन की पेशी हुई. इस कांड में पूर्व सांसद साजिश करने के आरोपित हैं. कोर्ट की कार्यवाही के दौरान अभियोजन पक्ष की तरफ से बीएमपी के दो जवान […]
सीवान : राजीव रोशन हत्याकांड में मंडल कारा की विशेष अदालत में गुरुवार को वीडियो काॅन्फ्रेेंसिंग के जरिये तिहाड़ जेल से पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन की पेशी हुई. इस कांड में पूर्व सांसद साजिश करने के आरोपित हैं. कोर्ट की कार्यवाही के दौरान अभियोजन पक्ष की तरफ से बीएमपी के दो जवान
बीएमपी जवानों ने
गवाही के लिए पेश हुए. घटना के दौरान उक्त दोनों जवान ड्यूटी पर थे. कोर्ट में गवाही के लिए आये बीएमपी के जवान सत्येंद्र कुमार यादव व आफताब आलम ने कोर्ट में दिये अपने बयान में कहा कि घटना को अंजाम देनेवाले बदमाशों को उनलोगों ने नहीं देखा था. जवानों का कहना था कि फायरिंग के बाद देखा, तो राजीव रोशन मृत पड़ा था. इस बीच हमलावर मौके से फरार हो गये थे. इस कारण उसकी पहचान नहीं कर सके. वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये मो शहाबुद्दीन की 20 मिनट तक पेशी हुई.
अभियोजन पक्ष की तरफ से विशेष अभियोजक जयप्रकाश सिंह व सहायक अभियोजक रघुवर सिंह तथा बचाव पक्ष की तरफ से अधिवक्ता अभय कुमार राजन व मो मोबिन मौजूद रहे. इस कांड के पूरक अभिलेख में गवाही होनी थी, लेकिन अभियोजन की तरफ से कोई गवाह पेश नहीं किया गया. पूरक अभिलेख में अभियुक्त चंदन यादव व अखलाक अहमद हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement