सीवान : रघुनाथपुर थाना बाजार निवासी सेराज अंसारी ने मारपीट के मामले में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपित गांव के ही मोख्तार अंसारी,फैयाज आंसरी, करीना बेगम, अंजुम बेगम व नूरजहां बेगम शामिल हैं. वहीं, दूसरे गुट के मोख्तार अंसारी ने सेराज अंसारी, एजाज अंसारी, शहजाद अंसारी, अफसाना खातून व हाजरा खातून के खिलाफ मारपीट कर घायल करने का मुकदमा दर्ज कराया है. यह घटना बच्चों के आपसी विवाद को लेकर हुई थी.
मारपीट के अलग-अलग मामले दर्ज : सीवान. सरांय ओपी थाना क्षेत्र के सहलौगर गांव निवासी मनू तिवारी ने मारपीट के मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. आरोपित गांव के ही राकेश तिवारी, शैल देवी, एस कुमारी व धर्मनाथ तिवारी शामिल हैं.
वहीं दूसरी ओर रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के बलूवां गांव निवासी मारपीट के मामले में गांव के ही नन्हे सिंह व नेहा देवी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.