दुखद . 12 अप्रैल, 2016 को रांची की जुमार नदी में मिला था शव
Advertisement
इंसाफ के लिए भटक रहे पीयूष के परिजन
दुखद . 12 अप्रैल, 2016 को रांची की जुमार नदी में मिला था शव पीयूष के पिता ने नजदीकी खेलगांव थाने में दो छात्रों को किया था हत्या के मामले में नामजद दरौंदा : एमएचनगर थाने की पकड़ी पंचायत के डीबी गांव निवासी चंद्र प्रताप सिंह उ़र्फ चुमन सिंह के 19 वर्षीय पुत्र पीयूष प्रताप […]
पीयूष के पिता ने नजदीकी खेलगांव थाने में दो छात्रों को किया था हत्या के मामले में नामजद
दरौंदा : एमएचनगर थाने की पकड़ी पंचायत के डीबी गांव निवासी चंद्र प्रताप सिंह उ़र्फ चुमन सिंह के 19 वर्षीय पुत्र पीयूष प्रताप सिंह का शव पिछले वर्ष 12 अप्रैल, 2016 को रांची जिले के जुमार नदी से स्थानीय प्रशासन ने बरामद किया था. पीयूष रांची के बिरसा इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी में प्रथम वर्ष का छात्र था, जो कि पिछले 10 अप्रैल, 2016 को अपने ही क्लास के दो छात्र त्रिभुवन कुमार चौधरी व आशीष कुमार मिश्र के साथ अपने हाॅस्टल से नहाने के लिए निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा.
वहीं दोनों सहयोगी छात्,र जो कि सीवान के ही रहने वाले हैं, वापस अपने रूम में आ गये थे. काफी देर तक रूम में पीयूष के दिखाई नहीं देने पर जब हाॅस्टल मालिक ने दोनों से पीयूष के बारे में पूछा, तो उनलोगों ने कहा कि उन्हें कुछ मालूम नहीं है. हालांकि हॉस्टल मालिक के द्वारा पीयूष के लापता होने की सूचना परिजनों व नजदीकी थाने को दी गयी. इस मामले में पुलिस ने दोनों छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो दोनों ने अपने बयान में अलग-अलग बात कही और बगल के जुमार नदी में पीयूष के डूबने की बात सामने आयी. गोताखोरों ने दो दिन मेहनत कर 12 अप्रैल की सुबह नदी से पीयूष का शव बरामद किया था.
इस परिवार ने इकलौते पुत्र को खो तो दिया, मगर पीयूष के पिता ने नजदीकी खेलगांव थाने में दोनों छात्रों त्रिभुवन कुमार चौधरी व आशीष कुमार मिश्रा को नामजद अभियुक्त बनाते हुए उन दोनों पर पीयूष की हत्या में शामिल होने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पीयूष के चाचा पवन कुमार सिंह ने कहा कि खेलगांव थाने की पुलिस ने दोनों आरोपितों को बिना जांच-पड़ताल किये छोड़ दिया है. इसको लेकर परिजनों को अभी तक इंसाफ नहीं मिला. इस संबंध में एमएच नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि खेलगांव से अगली रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement