सीवान : सोमवार को डीएवी पीजी कॉलेज धरना स्थल पर बिहार प्रदेश इंटरमीडिएट वित्तरहित संघर्ष मुक्ति मोरचा की एक बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से प्रदेश महासचिव जयनारायण सिंह उर्फ मधु जी के प्रति असंतोष जाहिर करते हुए उनका विरोध किया गया. बैठक में प्रो. सुमित्रा कुमारी यादव प्रदेश अध्यक्ष बिहार प्रदेश इंटरमीडिएट वित्तरहित संघर्ष मुक्ति मोरचा एवं अतुल तिवारी के तत्वावधान में नये जिला इकाई का गठन करने का निर्णय लिया गया.
उपस्थित शिक्षकों ने प्रदेश अध्यक्ष प्रो. यादव व श्री तिवारी के नेतृत्व में वित्तरहित शिक्षकों की लड़ाई लड़ने का फैसला किया गया. बैठक में प्रदेश महासचिव की जिम्मेवारी श्री तिवारी को सौंपी गयी. वहीं सीवान जिला इकाई का संयोजक प्रो. दीनबंधु यादव को बनाया गया. बैठक में उपस्थित सभी शिक्षकों ने पुराने संघ से नाता तोड़ने का निर्णय लिया. मौके पर प्रो. एसरार अहमद, प्रो. जमालुद्दीन अंसारी, मनोज कुमार वर्मा, प्रभात श्रीवास्तव, प्रो. सुबोध सिंह, प्रो. नकी अहमद, सुनील श्रीवास्तव, सुनील महत्तो, विजय प्रसाद, भृगुनाथ सिंह, उमाशंकर यादव, भरत सिंह, शंभु सिंह, राम कृपाल मिश्र सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे.