दरौंदा के राम जानकी मंदिर में हुई शादी
Advertisement
अनाथ बेटी की शादी को बढ़े हाथ
दरौंदा के राम जानकी मंदिर में हुई शादी दरौंदा : एक तरफ जहां मानवता के लुप्त होने की बात कही जा रही है, वहीं दूसरी ओर यह मिथक उस समय टूट गया, जब एक अनाथ बेटी को अपना घर बसाने के लिए सैकड़ों हाथ एक साथ उठे. बेटी प्रखंड क्षेत्र के पिपरा गांव की रहने […]
दरौंदा : एक तरफ जहां मानवता के लुप्त होने की बात कही जा रही है, वहीं दूसरी ओर यह मिथक उस समय टूट गया, जब एक अनाथ बेटी को अपना घर बसाने के लिए सैकड़ों हाथ एक साथ उठे. बेटी प्रखंड क्षेत्र के पिपरा गांव की रहने वाली है, जहां उसके पिता ललन यादव की एक साल पूर्व असामाजिक तत्वों ने हत्या कर दी थी. पिता की मौत के बाद पुतुल काे जीवन बोझ लगने लगा. उसके शादी के सपने बिखरने लगे. इसी बीच परंपरा और संस्कारों के प्रति संवेदनशील कुछ लोगों ने पुतुल की शादी कराने का बीड़ा उठाया. कई हाथ सहयोग के लिए उठे. आखिर वह दिन आ ही गया,
जब 17 अप्रैल को प्रखंड मुख्यालय स्थित राम जानकी मंदिर में पुतुल ने अग्नि के सात फेरे लिये. सोमवार की दोपहर मंदिर परिसर में सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर ब्रजेश कुमार सिंह, डॉक्टर बीके सिंह, पूर्व मुखिया अजय सिंह, राजकुमार ठाकुर ,राजेश यादव, सुनील यादव, अजीत यादव, गुड्डू यादव, गंगा सागर प्रसाद सहित कई लोगों की उपस्थिति में सैकड़ों लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया. पुतुल ने प्रखंड के ही मीराचक निवासी स्वर्गीय रामदेव यादव के पुत्र बासुदेव यादव उर्फ व्यास यादव के साथ सात फेरे लिये. मंत्रोच्चार देवशंकर मिश्र ने किया. उपस्थित लोगों ने बेटी पुतुल को अश्रुपूर्ण नेत्रों से विदाई दी. अपनों से रूखसत होने के समय पुतुल की आंखों में खुशी के आंसू छलक रहे थे. वहीं, मां विद्या देवी की आखों के आंसू सूखने का नाम नहीं ले रहा थे. शादी समारोह कार्यक्रम में भाग लेने सांसद ओम प्रकाश यादव भी पहुंचे थे. मौके पर उप मुखिया मनन यादव, धर्मेंद्र वासुदेव यादव, बृज किशोर यादव, मनोरंजन यादव, पासपती यादव, जनार्धन यादव , कृष्णा यादव ,संजय यादव ,अमरनाथ यादव ,जगदीश यादव राजनाथ शर्मा सहित सैकड़ों संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement