19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौर ऊर्जा से सड़कें होंगी रोशन

सराहनीय. सांसद को करनी होगी पहल, अटल ज्योति योजना से होगा कार् सीवान : शहर हो या गांव, यहां की सड़कें सौर ऊर्जा से रोशन करने की सरकार ने कार्ययोजना तय की है. अटल ज्योति योजना के तहत इस कार्य को किया जायेगा. इसके लिए क्षेत्र के सांसद की पहल जरूरी है. सांसद के प्रस्ताव […]

सराहनीय. सांसद को करनी होगी पहल, अटल ज्योति योजना से होगा कार्

सीवान : शहर हो या गांव, यहां की सड़कें सौर ऊर्जा से रोशन करने की सरकार ने कार्ययोजना तय की है. अटल ज्योति योजना के तहत इस कार्य को किया जायेगा. इसके लिए क्षेत्र के सांसद की पहल जरूरी है. सांसद के प्रस्ताव पर योजना पर अमल होने पर 4.99 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसमें सांसद निधि का 25 फीसदी अंशदान होगा.अटल ज्योति योजना (अजय) के तहत सौर सड़क रोशनी प्रणालियां डेवलप करनी है. इसका मकसद सौर ऑफ ग्रिड को बढ़ावा देना है.
अपर्याप्त ग्रिड विद्युत कवरेज वाले राज्यों के ग्रामीण, अर्ध शहरी और शहरी क्षेत्रों में सौर सड़क रोशनी प्रणालियां अजय योजना के तहत उपलब्ध करानी है. योजना के प्रथम चरण में सांसदों को शामिल करने का प्रस्ताव है. इससे सड़क, गलियों और इंटर सेक्शनों को रोशन किया जायेगा. इसके साथ ही बस पड़ाव, बाजार व सार्वजनिक स्थलों को भी योजना के क्षेत्र में शामिल किया जायेगा.
25 फीसदी देना होगा अंशदान : सौर सड़क रोशनी प्रणाली की लागत का 75 फीसदी बजट एमएनआरइ से उपलब्ध कराया जायेगा. इसके बाद शेष 25 फीसदी धनराशि प्रस्ताव करनेवाली संस्था को देनी होगी. इसमें सांसद निधि सहित पंचायत निधि, नगरपालिका व अन्य शहरी निकाय को शामिल किया गया है. यह कार्य भारतीय सौर ऊर्जा निगम द्वारा कराया जायेगा. सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना निधि से कार्य के लिए क्षेत्रीय सांसद सौर सड़क रोशनी का प्रपोजल देंगे. इसे एमएनआइ के नामित अधिकारी को देना होगा. इसी तरह पंचायत निधि, नगरपालिका व अन्य शहरी निकाय प्रस्ताव दे सकते हैं.
वित्तीय वर्ष के अंत तक पूरा करना होगा कार्य
परियोजना के योजना की अधिसूचना जारी होने के बाद 31 मार्च, 2018 तक कार्य पूरा कर लेना है. कार्य के देखरेख की जिम्मेवारी पांच वर्ष तक संवेदक की होगी. सामग्री के आपूर्तिकर्ता द्वारा दी गयी सामग्री की एक वर्ष वैधता की शर्त होगी. साथ ही पांच प्रतिशत धनराशि बैंक गारंटी के रूप में रखी जायेगी. शर्तों के अनुसार सेवा नहीं देने से उक्त धनराशि से ही कार्य कराया जायेगा.
चार राज्यों में प्रस्तावित है योजना
देश भर में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार पचास प्रतिशत से कम घरेलू ग्रिड कवरेज वाले राज्यों में अटल ज्योति योजना (अजय) चलायी जानी है. इसमें बिहार के अलावा झारखंड, ओडिशा व उत्तर प्रदेश को चयनित किया गया है. यहां अन्य राज्यों के अपेक्षाकृत बिजली से संतृप्त गांवों की संख्या कम है.
सोलर प्रणाली से होगा काम
अटल ज्योति योजना के तहत सोलर प्रणाली से सड़कें रोशन होंगी. इसके लिए सांसद व निकाय द्वारा प्रस्ताव दिये जाने पर कार्य होगा. अभी इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है.
प्रमोद कुमार साह, सहायक जिला योजना पदाधिकारी, सीवान योजना का किया जा रहा अध्ययन
अगर लोग मांग करते हैं तो इस योजना के लिए सांसद विकास योजना के तहत राशि खर्च की जायेगी, ताकि लोगों को रात में सौर ऊर्जा का प्रकाश मिल सके. इस योजना के संबंध में अध्ययन किया जा रहा है.
ओमप्रकाश यादव, सांसद लोकसभा क्षेत्र, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें