22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल

परेशानी. सबसे अधिक दिक्कत स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रही, दोपहर में सड़कें हो जाती हैं सुनसान सीवान : हाय! ये गरमी… पारा 36 पार. गरमी से बेहाल जिलावासियों का दिन कुछ ऐसे ही शब्दों के बीच गुजर रहा है. गरमी इस कदर कहर बरपा रही है मानो सूर्य अपनी सारी ऊर्जा इसी साल खर्च […]

परेशानी. सबसे अधिक दिक्कत स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रही, दोपहर में सड़कें हो जाती हैं सुनसान

सीवान : हाय! ये गरमी… पारा 36 पार. गरमी से बेहाल जिलावासियों का दिन कुछ ऐसे ही शब्दों के बीच गुजर रहा है. गरमी इस कदर कहर बरपा रही है मानो सूर्य अपनी सारी ऊर्जा इसी साल खर्च करने के मूड में हो. सूर्य की चमक ऐसी जैसे सूर्योदय से ही दोपहर का एहसास हो रहा है. हवा अपने साथ भट्ठी लेकर घूम रही है. एक सप्ताह से पड़ रही तेज धूप, गरमी व लू चलने की वजह से सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रही है. स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर लौटने में बच्चों को काफी परेशानी हो रही है,
जबकि मजदूर वर्ग के लोगों को काम करना मुश्किल हो रहा है. धूप के कारण लोग बड़ी संख्या में बीमार हो रहे हैं. इधर, अस्पताल में मरीजों
की संख्या बढ़ने लगी है.यही नहीं अगलगी की घटनाओं में भी बढ़ोतरी हुई है. शनिवार की दोपहर में जहां तापमान जिले में 36 डिग्री था तो वहीं शाम होते ही यह तापमान 23 डिग्री हो गया.
गरम हवा के थपेड़ों से बचने के लिए लोग अपने घरों में कैद होकर रहे गये. जरूरी काम से घर से बाहर निकलने वाले लोग धूप से बचने के लिए हर संभव प्रयास करते देखे गये. दोपहर में अधिकतर सड़कें सुनसान हो गयी. शाम पांच बजे के बाद हवा शांत होने के बाद ही लोग अपने घरों से निकले. इसके कारण पूरे दिन बाजार व सड़कों पर भीड़-भाड़ आम दिनों की तुलना में कम रही. धूप के कारण लोग बड़ी संख्या में बीमार हो रहे हैं. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. बढ़ती गरमी को देखते हुए लोग फ्रिज, पंखा, कूलर की खरीदारी जम कर कर रहे हैं. इसके अलावा बाइक पर चलने वाले लोग चश्मा, जूता के साथ पूरे शरीर को ढंक कर चले रहे हैं. इससे लू लगने का खतरा कम हो जाता है.
स्कूली बच्चे ज्यादा परेशान : स्कूली बच्चों को तेज धूप व गर्म पछिया हवा के थपेड़ों ने परेशान कर दिया. तेज हवा के साथ धूल उड़ने से पैदल या रिक्शा से घर लौटने वाले बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. जबकि बस से आने वाले बच्चों को थोड़ी राहत मिल रही. तापमान में कमी नहीं आने की वजह से अभिभावक व स्कूल प्रबंधक दोनों ही परेशान हैं. ऐसे मौसम में बच्चों को लू लगने का खतरा बना रहता है.
फ्रिज, कूलर, पंखे की बिक्री बढ़ी : गरमी बढ़ने के साथ फ्रिज, कूलर व पंखे की डिमांड बढ़ गयी है. इस तरह की दुकानों में लोगों की भीड़ लग रही है. दरअसल बिजली इस वर्ष अच्छी रहने की वजह से लोग फ्रिज, कूलर, पंखा, एसी अपने-अपने घरों में गरमी से बचने के लिए लगा रहे हैं. पहले बिजली की स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण लोग चाह कर भी इन सामान का उपयोग करने से वंचित रह जाते थे.
लू ग्रस्त के इलाज पर दें विशेष ध्यान : इन दिनों जिला जबरदस्त गरमी की चपेट में है.इन इलाकों में लू ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. लोग समय पर अपना कार्यालय भी नहीं पहुंच रहे हैं. दैनिक कार्य भी बाधित हो रहा है. गरमी की बढ़ती हुई शिद्दत एवं लू लगने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए डॉक्टर बचाव की सलाह दे रहे हैं. डॉक्टर बताते हैं कि तेज धूप में निकलने से पहले चेहरे को ढंक लें व पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन कर लें. इसके अलावा दोपहर में ग्लूकोज पीने की आदत भी डालें.
पेयजल की समस्या झेल रहे लोग : शहर में घरों में जलापूर्ति नहीं होने व सड़क किनारे प्याऊ नहीं रहने के कारण लोग बोतल बंद पानी पीने को मजबूर हैं. गरमी में शहर में ठेले पर 20 किलो के जार में पानी बिक रहा है. यही पानी लोगों की प्यास बुझाने का सहारा बना है. शहर में सार्वजनिक स्थलों पर चापाकल देने की योजना हवा-हवाई साबित हो रही है. यही नहीं गरमी के कारण शहर के मुख्य बस स्टैंड सहित बड़हरिया स्टैंड,सिसवन ढाला,आंदर ढाला,तरवारा मोड़ में यात्रियों को बसों का इंतजार करने में काफी परेशानी हो रही है. शेड की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बस स्टैंड पर लोगों को आसपास के दुकानों में घुसकर धूप से बचना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें