महाराजगंज : शनिवार को डूडा के कार्यपालक अभियंता सह सीवान, गोपालगंज के प्रभारी प्रेम नाथ ने नगर पंचायत का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान नप के अधिकारी ,लेखपाल व अन्य लोगों को पीएम आवास योजना व शौचालय निर्माण के गुणवत्तापूर्ण निर्माण के आवश्यक टिप्स दिये. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार ने योजनाओं की प्रगति व गुणवत्ता की जानकारी नोडल पदाधिकारी को दी. कहा कि पीएम आवास योजना के तहत प्रथम चरण में 808 आवास स्वीकृत कराये गये, जिसमें 700 का कार्यादेश निर्गत हुआ. इसमें 617 फाइनल टच में हैं.
द्वितीय चरण में 337 आवास स्वीकृत हैं. मुख्यालय से स्वीकृति पत्र प्राप्ति के बाद कार्य प्रारम्भ होगा. वहीं इओ श्री कुमार ने बताया कि नप में 1807 घर शौचालय विहीन हैं, जिसमें 1335 शौचालय का निर्माण कर लिया गया है. शेष प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत करा लिया जायेगा. कुल 14 वार्डों में से 10 वार्ड को ओडीएफ कर लिया गया है, शेष चार वार्डों को इसी माह में कर लिया जायेगा. मौके पर नप अध्यक्ष शारदा देवी, उपाध्यक्ष रवींद्र सिंह कुशवाहा उपस्थित थे.