जीरादेई : प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शम्शी अहमद खान ने एक दर्जन से अधिक शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा है. ये सभी शिक्षक शनिवार को विद्यालय जांच के दौरान बिना सूचना अनुपस्थित थे. संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर एक दिन का वेतन काटते हुए विभागीय कार्रवाई हेतु वरीय पदाधिकारी को लिखा जायेगा. बीइओ ने बताया कि शनिवार को मध्य विद्यालय खरगीरामपुर में जांच के दौरान प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित थे.
केवल एक शिक्षक मनोज कुमार यादव उपस्थित थे. यही हाल मध्य विद्यालय हरपुर मदनपुर व भरथुवा का था जहां तीन-तीन शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित थे. जबकि जांच के क्रम में मध्य विद्यालय गंगौली के सभी शिक्षक देर से पहुंचे. मध्य विद्यालय मनियां में सभी शिक्षक उपस्थित थे, केवल एक शिक्षक अनुपस्थित पाये गये. बीइओ ने बताया कि अनुपस्थित सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है.