सीवान : जिले के आंदर व दरौली प्रखंड को जोड़ने वाला आंदर-तियर मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती कई क्षेत्रों को सीवान जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला यह पथ लगभग 10 किलोमीटर तक एकदम जजर्र हो चुका है.
स्थानीय लोगों के द्वारा सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में बार- बार आवेदन दिये जाने के बाद भी इस सड़क की सुधी लेने वाला कोई नहीं है. गौरतलब हो कि यह मार्ग पिछले 20 वर्षो से बदहाल व उपेक्षित है.
पिछले दिनों मुख्यमंत्री की सेवायात्रा के दौरान सीवान आगमन के अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने उक्त सड़क की बदहाली के संबंध में मुख्यमंत्री को आवेदन देकर सड़क की मरम्मत के लिए गुहार लगायी थी, लेकिन 15 माह बीत जाने के बाद भी लोगों के आवेदन पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं होने से लोगों में निराशा पनप रही है.
हालांकि क्षेत्र के ग्रामीणों ने उक्त सड़क के निर्माण के लिये स्थानीय विधायक रामायण मांझी, सांसद ओमप्रकाश यादव से लेकर जिलाधिकारी के जनता दरबार का कई बार चक्कर लगा चुके है, लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि व अधिकारी उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहा है.
स्थानीय ग्रामीण असांव निवासी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीणों ने जब मुख्यमंत्री को उक्त सड़क के संबंध में आवेदन दिया था तो उन्हें विश्वास था कि अब इस सड़क की हालात बदलेगी, लेकिन मुख्यमंत्री का जनता दरबार बीते भी 16 माह हो गये हैं, लेकिन सड़क की स्थिति और जजर्र होती जा रही है.