तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के एक टोले में 14 वर्षीया नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पीड़ित लड़की के आवेदन पर स्थानीय थाने में धारा 341, 323, 354(बी), 34 भादवि के तहत थाना कांड संख्या 97/17 दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने यह आरोप लगाया है कि वह शनिवार की दोपहर अपने दरवाजे पर कुरसी पर बैठी थी तभी गांव के ही गोपाल मांझी के पुत्र राहुल कुमार व अन्य जबरन उठा ले गये. पीड़िता ने अपने गांव के ही गोपाल मांझी के पुत्र राहुल कुमार व स्वर्गीय शिवपूजन मांझी के पुत्र रामबाबू मांझी को आरोपित किया है.
इस मामले में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार व कांड के अनुसंधानकर्ता सहायक अवर निरीक्षक डीएन साह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी. इसमें एक नामजद आरोपित रामबाबू को गिरफ्तार किया गया है. दूसरा आरोपित राहुल कुमार फरार हो गया है.