एसपी ने कहा, गलत पहचान करने वाले पर होगी कार्रवाई
Advertisement
डेढ़ माह बाद मृत घोषित महिला पहुंची थाना
एसपी ने कहा, गलत पहचान करने वाले पर होगी कार्रवाई मायके वालों ने ससुरालवालों पर लगाया था हत्या करने का आरोप कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था गिरफ्तार लोगों को रिहा कराने के लिए न्यायालय में आवेदन दिया जायेगा : एसपी सीवान : सराय ओपी थाना क्षेत्र के तरवारा रोड के समीप […]
मायके वालों ने ससुरालवालों पर लगाया था हत्या करने का आरोप
कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था
गिरफ्तार लोगों को रिहा कराने के लिए न्यायालय में आवेदन दिया जायेगा : एसपी
सीवान : सराय ओपी थाना क्षेत्र के तरवारा रोड के समीप से डेढ़ माह पूर्व बरामद हुए शव की पहचान के मामले में उस समय नया मोड़ आ गया, जब मृत महिला ने थाने आकर जिंदा होने की बात कही. वहीं एसपी ने कहा है कि जिन लोगों ने गलत पहचान की है, उन पर विभागीय स्तर से कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि 24 मार्च को एएसपी द्वारा प्रेसवार्ता में मामले का खुलासा करते हुए कहा था कि दहेज के लिए ससुरालवालों द्वारा विवाहिता की हत्या की गयी है.वहीं जब मृत महिला जिंदा लौटी,
तो मामले में नया मोड़ आ गया. चर्चा है कि तब वह अज्ञात शव किसका है. मृत महिला, जो जिंदा लौटी है, वह गोपालगंज जिले के भोरे थाने के चकरवां खास की पूनम कुमारी है. उसकी शादी मीरगंज थाने के सेमरांव गांव में दिनेश भगत से हुई है. इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मायके वालों ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या कर शव को छुपाने के उद्देश्य से सराय ओपी थाना क्षेत्र में फेंकने का आरोप लगाया था.अब मामला उलझता नजर आ रहा है कि जो शव मिला था,
वह किसकी हत्या कर फेंका गया था.अब पुलिस के लिए वह चुनौती का विषय बन गया है. मामले में पुलिस कप्तान सौरभ कुमार साह ने कहा है कि जल्द ही हत्या के मामले में गिरफ्तार लोगों को रिहा कराने के लिए न्यायालय में आवेदन दिया जायेगा. साथ ही पुलिस कप्तान ने कहा कि गलत पहचान करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement