22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस से झड़प, 50 लोग नामजद

कार्रवाई. जिला पार्षद सोहिला भी नामजद, डेढ़ सौ अज्ञात पर प्राथमिकी की गयी दर्ज अपने साथी की हत्या के विरोध में शव के साथ कर रहे थे प्रदर्शन सीओ ने लोगों को समझा-बुझा कर हटवाया जाम नौतन : शुक्रवार को थाना क्षेत्र के बदली मोड़ पर सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे भाकपा माले कार्यकर्ताओं […]

कार्रवाई. जिला पार्षद सोहिला भी नामजद, डेढ़ सौ अज्ञात पर प्राथमिकी की गयी दर्ज
अपने साथी की हत्या के विरोध में शव के साथ कर रहे थे प्रदर्शन
सीओ ने लोगों को समझा-बुझा कर हटवाया जाम
नौतन : शुक्रवार को थाना क्षेत्र के बदली मोड़ पर सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे भाकपा माले कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच तीखी झड़प हुई. माले कार्यकर्ता अपने साथी श्रीभगवान की एक दिन पूर्व हत्या की घटना के विरोध में शव रख कर प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों के उग्र विरोध के चलते मौके पर पहुंची पुलिस को जान-बचा कर भागना पड़ा.
मौके पर पहुंचे सीओ विमल कुमार घोष ने समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया. इस दौरान सीओ ने कबीर अंत्येष्टि योजना व पारिवारिक लाभ योजना के तहत 23 हजार रुपये मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दी. उधर, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने व पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में पार्टी के जिला पार्षद सोहिला गुप्ता व युवा नेता जयशंकर पड़ित समेत 50 कार्यकर्ताओं के खिलाफ नामजद तथा डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
मालूम हो कि थाना क्षेत्र के गंभीरपुर गांव के भाकपा माले नेता श्रीभगवान गोंड का गोपालगंज जिले के हथुआ थाने के त्रिवेणी मोड़ से एक दिन पूर्व शव बरामद हुआ था. परिजनों के मुताबिक पांच अप्रैल की रात घर से ही कुछ लोग बुला कर ले गये थे, जिन्होंने श्रीभगवान की हत्या कर शव को फेंक दिया.
नौतन-सीवान मार्ग पर आवागमन रहा बाधित: हत्या के विरोध में सुबह ग्यारह बजे भाकपा माले नेत्री सह जिला पार्षद सोहिला गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बदली मोड़ जाम कर दिया. इसके चलते नौतन-सीवान मार्ग पर पूरी तरह आवागमन ठप हो गया. इसकी सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची.
पुलिस को देख प्रदर्शनकारी उग्र हो गये. प्रदर्शनकारियों के उग्र तेवर को देख पुलिस टीम मौके से पीछे लौट गयी. इसके बाद मैरवा, जीरादेई , धनौती के थानाध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में पुलिस अंचलाधिकारी विमल कुमार घोष के साथ मौके पर पहुंचे. प्रदर्शनकारियों से वार्ता करते हुए सीओ श्री घोष ने जाम समाप्त कराया तथा मृतक के परिजनों को कवीर अंत्येष्टि के तहत 3 हजार रुपये व पारिवारिक सुरक्षा योजना के तहत बीस हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी. इस बीच थानाध्यक्ष मुमताज आलम ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला, सड़क जाम, सरकारी कामकाज में बाधा के आरोप में पचास नामजद व डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना कांड संख्या 165/17 में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
आरोपितों में जिला पार्षद सोहिला गुप्ता, जयशंकर पड़ित, सुरेंद्र प्रसाद, जयचंद राम, प्रभुनाथ कुशवाहा, मोताहब अली, राजेश गुप्ता, देवेंद्र राम, बालकेश्वर यादव, सुरेश राम, नकुल खरवार, प्रेमसागर बीन, बलेश्वर गोंड, हरेंद्र गोंड, सुरेश राम, उपेंद्र गोंड, केश्वर गोंड, महेश चौधरी, मिथिलेश यादव, राकेश गुप्ता, सुरेंद्र राम सहित 50 नामजद व 150 अज्ञात शामिल हैं. अारोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें