Advertisement
600 विद्यालयों का ऑडिट 24 से
सीवान : जिले में गठित 600 विद्यालय शिक्षा समिति की ऑडिट 24 अप्रैल से शुरू हो रही है. ऑडिट का जिम्मा दो कंपनियों को दिया गया है. कंपनी विद्यालय शिक्षा समिति के अलावा 19 बीआरसी व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का भी ऑडिट करेगी. सर्व शिक्षा अभियान के लेखा पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने […]
सीवान : जिले में गठित 600 विद्यालय शिक्षा समिति की ऑडिट 24 अप्रैल से शुरू हो रही है. ऑडिट का जिम्मा दो कंपनियों को दिया गया है. कंपनी विद्यालय शिक्षा समिति के अलावा 19 बीआरसी व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का भी ऑडिट करेगी. सर्व शिक्षा अभियान के लेखा पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2013-14, 2014-15 तथा 2015-16 का ऑडिट होगा. श्री सिंह ने बताया कि एक कंपनी को 300 विद्यालय शिक्षा समिति का ऑडिट का जिम्मा सौंपा गया है.
उन्होंने बताया कि ऑडिट के दौरान पोशाक योजना, विद्यालय विकास अनुदान, मरम्मत एवं रख रखाव, भवन निर्माण में खर्च की गयी राशि, शौचालय निर्माण में खर्च किये गये ब्योरे की जांच की जायेगी व उसका पंजी संधारण किया जायेगा. लेखा पदाधिकारी ने बताया कि इस दौरान प्रत्येक विद्यालय के एचएम को एक प्रारूप भर कर ऑडिट टीम को देना होगा, जिसे सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पहले ही उपलब्ध करा दिया गया है. प्रपत्र में प्रत्येक साल का खर्च का ब्योरा मदवार समाहित करना है. इधर, ऑडिट जैसे महत्वपूर्ण काम को देखते हुए आठ अप्रैल को प्रखंड लेखा पदाधिकारी की बैठक एसएसए के सभागार में बुलायी गयी है.
बैठक में सभी प्रखंड लेखा पदाधिकारियों को शामिल होना अनिवार्य है. लेखा पदाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि कंपनी ऑडिट की एक कॉपी स्थानीय कार्यालय को तथा एक कॉपी स्टेट को सौंपेगी, जहां अनियमितता पायी जानेवालीसमिति के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement