अस्पताल में चल रहा इलाज
Advertisement
तेजाब पीने से युवक की हालत हुई गंभीर
अस्पताल में चल रहा इलाज सीवान : असांव गांव में एक युवक की तेजाब पीने से स्थिति गंभीर हो गयी. तेजाब पीनेवाले युवक की पहचान असांव गांव निवासी मुरलीधर प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र बंसत कुमार के रूप में हुई है. तेजाब पीने के संबध में युवक के पिता मुरलीधर प्रसाद ने बताया कि अचानक […]
सीवान : असांव गांव में एक युवक की तेजाब पीने से स्थिति गंभीर हो गयी. तेजाब पीनेवाले युवक की पहचान असांव गांव निवासी मुरलीधर प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र बंसत कुमार के रूप में हुई है. तेजाब पीने के संबध में युवक के पिता मुरलीधर प्रसाद ने बताया कि अचानक दिन के 12 बजे बंसत कहीं से तेजाब लेकर आया और पी लिया.
तेजाब पीने से इसकी हालत खराब होने लगी, तो गांव वालों के सहयोग से उलटी करने के लिए नमक-पानी मिला कर पिलाया गया. पानी पिलाने के बाद कुछ उलटी हुई, लेकिन जितनी देर हो रही था, हालत बिगड़ती जा रही थी. ऐसे में उचित इलाज के लिए सदर अस्पताल सीवान ले आया लेकिन यहां भी स्थिति नाजुक होती जा रही है. युवक को तीन साल की एक पुत्री है. पत्नी युवक को छोड़ कर अपने मायके चली गयी. उधर मायके का रोकर बुरा हाल हो रहा था. अस्पताल में मां फफक-फफक कर रो रही थी. युवक के पिता के अलावा कोई उनके साथ नहीं था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement