22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ष भर में 22 हजार लीटर शराब बरामद

सख्ती. पुलिस विभाग का दावा, छापेमारी के दौरान 1162 लोगों की हुई गिरफ्तारी सीवान : पुलिस प्रशासन ने माना है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद वर्ष भर में 22 हजार 169 लीटर शराब की बरामदगी जिले में की गयी है और इस दौरान 1162 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया […]

सख्ती. पुलिस विभाग का दावा, छापेमारी के दौरान 1162 लोगों की हुई गिरफ्तारी

सीवान : पुलिस प्रशासन ने माना है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद वर्ष भर में 22 हजार 169 लीटर शराब की बरामदगी जिले में की गयी है और इस दौरान 1162 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. राज्य में पूर्ण शराबबंदी से सरकार के एक कानून ने पूरी सूरत बदल दी.
कानून के लागू होने से राजस्व का जहां भारी नुकसान उठाना पड़ा है, तो दूसरी तरफ शराब से बरबाद हो रहे कई परिवारों को नयी जिंदगी मिली है. यहां पर जिले में शराब से प्रत्येक माह शासन को छह करोड़ रुपये का कारोबार होता था. पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार साह ने बताया है कि वर्ष भर में 1186 स्थानों पर छापेमारी पूरे जिले में की गयी.
इस दौरान 820 मामलों को दर्ज करते हुए 1162 लोगों को जेल भेजा गया. इस दौरान 10351.6 लीटर देशी शराब, 1768.93 लीटर महुआ चुलाई शराब, 9628.201 लीटर अवैध अंगरेजी शराब ,अवैध स्पिरिट 420.5 लीटर बरामद की गयी है. इसके अलावा महुआ मीठा का मिश्रण 239 लीटर, बाइक 222 लीटर, चारपहिया वाहन 44, छह पहिया वाहन 03, टेंपो 02, साइकिल 27, मोबाइल 14, ताड़ी 53 लीटर, मीठा 71 किलो, नकद 173928 रुपये, नौसादर दो किलो, चरस 15 ग्राम, गांजा 10 किलो, देशी कट्टा 01, जिंदा गोली 02, गैस सिलिंडर 03, ड्रम 01, गैस चूल्हा 02 सहित अन्य सामान बरामद किया गया है.
चरस 15 ग्राम, गांजा 10 किलो व एक कट्टे की भी हुई है बरामदगी
कई सामान भी हुए बरामद
एक वर्ष में जिले में हुई छापेमारी में 22 हजार लीटर शराब बरामद की गयी
है. इसके अलावा गांजा 10
किलो सहित अन्य सामान भी बरामद हुए हैं. इस दौरान
1162 लोगों को जेल भी भेजा
जा चुका है.
सौरभ कुमार साह, पुलिस अधीक्षक, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें