सीवान : सदर अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल प्रशासन ने तीन कॉर्डियाक मॉनीटर लगाया है, जिसने कार्य करना शुरू कर दिया है. इसके लग जाने से मरीजों को इमरजेंसी के समय कई महत्वपूर्ण जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. एक सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में, दूसरा ऑपरेशन थियेटर में तथा तीसरा महिला वार्ड के प्रसव कक्षा में लगाया गया है.
सदर अस्पताल के आपात कक्ष में लगाया गया कार्डियाक मॉनीटर मरीजों के लिए बहुत ही उपयोगी है. इससे आपातकालीन स्थिति में इलाज के लिए आनेवाले मरीजों के पल्स रेट, ऑक्सीजन की मात्रा तथा इसीजी डिस्प्ले स्क्रीन पर डॉक्टर को दिखाई देगा. डॉक्टर को कम समय में मरीजों का बेहतर इलाज करने में इस काॅर्डियाक मॉनीटर से मदद मिलेगी. पहले आपातकालीन स्थिति में आनेवाले मरीजों के इलाज में डॉक्टरों को बहुत परेशानी होती थी. मरीज का पल्स रेट समय-समय पर चेक करना पड़ता था.
जिस मरीज को ऑक्सीजन दिया जा रहा था. उसका पता नहीं चलता था कि मरीज को कितनी मात्रा में ऑक्सीजन दी जा रही है या उसको कितनी मात्रा में ऑक्सीजन की जरूरत है. सदर अस्पताल में ईसीजी की व्यवस्था नहीं होने से हार्ट के मरीजों को ईसीजी या इको जांच के लिए इलाज के दौरान ही प्राइवेट में भेजना पड़ता था .
इससे मरीजों के इलाज में परेशानी के साथ साथ गरीब मरीजों को जांच के अलग से पैसे भी देने पड़ते थे. ऑपरेशन थियेटर में काॅर्डियाक मॉनीटर घर जाने से ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर को ऑपरेशन करने में कार्य काफी सहूलियत होगी. ऑपरेशन के दौरान डाॅक्टर एक नजर में मरीज के हार्ट की जानकारी पल्स रेट तथा ऑक्सीजन की मात्रा की जानकारी मिल जायेगी.
साथ ही गंभीर स्थिति वाले मरीज का ऑपरेशन करने में डॉक्टर को परेशानी नहीं होगी. सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष में कॉर्डियाक मॉनीटर जाने से प्रसव के दौरान प्रसूता गंभीर स्थिति होने पर डॉक्टर को प्रसव कराने में मदद मिलेगी तथा प्रसूता की गंभीर स्थिति होने पर डॉक्टर को काॅर्डियाक मॉनीटर की मदद से जानकारी मिलती रहेगी.
बुधवार को पटना से आये इंजीनियर ने सदर अस्पताल में तीनों काॅर्डियाक मॉनीटर को लगाया. बुधवार की शाम से ही कॉडियाक मॉनीटर काम करना शुरू कर दिया है. अस्पताल प्रबंधक निशांत सागर ने बताया कि डॉक्टरों की बहुत पहले से मांग थी कि सदर अस्पताल की आपात कक्षा ऑपरेशन थियेटर प्रसव कक्ष में कॉर्डियाक मॉनीटर लगायी जाये. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में बहुत जल्द ही मरीजों को कई सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी.