श्रीमारुति नंदन महायज्ञ में उमड़े भक्त
Advertisement
महायज्ञ में पांच हजार श्रद्धालुओं ने भरा जल
श्रीमारुति नंदन महायज्ञ में उमड़े भक्त दरौंदा : प्रखंड की कोडारी कला पंचायत स्थित रामाछपरा गांव के राम जानकी मंदिर में बुधवार से श्रीमारुति नंदन महायज्ञ की शुरुआत हो गयी. नौ दिवसीय यज्ञ की शुरुआत से पूर्व भव्य कलशयात्रा निकाली गयी, जिसमें क्षेत्र के पांच हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए. कलशयात्रा मंदिर कैंपस से […]
दरौंदा : प्रखंड की कोडारी कला पंचायत स्थित रामाछपरा गांव के राम जानकी मंदिर में बुधवार से श्रीमारुति नंदन महायज्ञ की शुरुआत हो गयी. नौ दिवसीय यज्ञ की शुरुआत से पूर्व भव्य कलशयात्रा निकाली गयी, जिसमें क्षेत्र के पांच हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए. कलशयात्रा मंदिर कैंपस से शुरू होकर नंदू के टोला, मुड़ा, कोडारी कला आदि गांव होती हुई लीला साह के पोखरा पहुंचा, जहां श्रद्धालुओं ने जल भरा. इसके बाद हाथ में जल लिये लोग केटी भरौली होते हुए यज्ञ स्थल पहुंचे, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना हुई. मौके पर आचार्य मुरारी दास त्यागी ने कलश की विधिवत पूजा करायी.
कलशयात्रा की शोभा हाथी-घोड़े व बैंड बाजे बढ़ा रहे थे. श्रद्धालु हाथ में केसरिया ध्वज भी लिये हुए थे. महायज्ञ छह अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान प्रवचन व रामलीला का कार्यक्रम भी आयोजित है. प्रवचन के लिए अयोध्या तथा वृंदावन से संत पहुंचे हैं. काशी से आये पंडित संतोष द्विवेदी प्रवचन करेंगे. यज्ञ में श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए रामलीला, सर्कस, मौत के कुआं, मीना बाजार आदि की व्यवस्था की गयी है. इस दौरान मंदिर के पुजारी वंशी दास, डॉ एस कुमार, विजय सिंह, नरेंद्र शर्मा, ईश्वर सिंह, परमेश्वर सिंह, शंभु सिंह, अदालत सिंह, झूलन सिंह, बैजनाथ सिंह, ठाकुर सिंह, मदन सिंह, ध्रुप सिंह, भागवत साह, बबलू राज सहित हजारों श्रद्धालु शामिल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement