सीवान : मंगलवार को चैती छठ को लेकर दहा नदी के छठ घाट पर अभियान चला कर नगर पर्षद द्वारा साफ-सफाई की गयी. इस दौरान पुलवा घाट सहित अन्य घाटों की सफाई हुई. क्योंकि हिंदू धर्म में छठ पर्व में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है. इस कार्य में दर्जनों सफाईकर्मियों को लगाया गया था. मालूम हो कि छठ पर्व की शुरुआत 31 मार्च को नहाय खाय के साथ होगी,
जो चार दिनों तक चलेगा. इसके लिए 02 अप्रैल को संध्या में अर्घ दिया जायेगा और 03 अप्रैल को प्रात: सूर्य को अर्घ दिया जायेगा. नगर पर्षद द्वारा सभी छठ घाटों की अभियान चला कर सफाई की जा रही है. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी आरके लाल ने बताया कि छठ घाटों की सफाई का निदेश दिया गया है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा.