28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर उतरे वित्तरहित शिक्षक, किया भिक्षाटन

सीवान : वित्तरहित संयुक्त संघर्ष मोरचा की जिला इकाई ने समान काम के लिए समान वेतन सहित अन्य मांगों के लिए इंटरमीडिएट कॉपी के मूल्यांकन का बहिष्कार जारी रखा है. इसी कड़ी में सोमवार को मूल्यांकन केंद्र डीएवी महाविद्यालय में तीनों केंद्रों के परीक्षक इकट्ठा हुए. इसके बाद अध्यक्ष प्रो. जयराम यादव के नेतृत्व में […]

सीवान : वित्तरहित संयुक्त संघर्ष मोरचा की जिला इकाई ने समान काम के लिए समान वेतन सहित अन्य मांगों के लिए इंटरमीडिएट कॉपी के मूल्यांकन का बहिष्कार जारी रखा है. इसी कड़ी में सोमवार को मूल्यांकन केंद्र डीएवी महाविद्यालय में तीनों केंद्रों के परीक्षक इकट्ठा हुए. इसके बाद अध्यक्ष प्रो. जयराम यादव के नेतृत्व में भिक्षाटन और रैली निकाली गयी. इस दौरान अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे शिक्षकों ने अपनी बात को सरकार तक पहुंचाने के लिए भिक्षाटन किया,

ताकि हमारी अावाज वहां तक पहुंच सके. इस दौरान डीएवी से शिक्षक भिक्षाटन करते हुए डीएवी मोड़, रामराज्य मोड़, स्टेशन रोड होते हुये रेलवे स्टेशन गये, जहां यात्रियों के बीच भिक्षाटन किया. शिक्षकों ने भिक्षाटन के दौरान एकत्र की गयी राशि को मुख्यमंत्री के कोष में जमा करने का निर्णय लिया गया, जो जल्द ही जिलाधिकारी को सौंपा जायेगा ताकि इनके माध्यम से मुख्यमंत्री तक जा सके. सचिव दयाशंकर तिवारी ने कहा कि वित्तरहित शिक्षकों को अन्य संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है. मांगें माने जाने तक आंदोलन जारी रहेगा. इस दौरान हड़ताल का संदेश दूसरे प्रदेशों में जाये, इसके लिए विभिन्न गाड़ियाें व ट्रेन पर परचा भी सटा गया.

आंदोलनकारियों ने सभी अनुदानित महाविद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को समान काम के लिए समान वेतन एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने, लंबित अनुदान भुगतान करने, कार्यरत कर्मचारियों की सेवा स्थायी करने, सेवानिवृत्ति के बाद शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मियों को पेंशन व अन्य लाभ देने, सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष करने का मांग सरकार से कर रहे हैं. मौके पर मनोज कुमार वर्मा, धनलाल भारती, श्रीनिवास यादव, अख्तर हुसैन, मदन सिंह, रामेश्वर सिंह, बीके यादव, धनंजय प्रसाद, अवधेश कुमार, सुबोध कुमार सिंह, प्रभुनाथ शर्मा, प्रभुनाथ सिंह, जगलाल यादव, दिनेश कुमार सिंह, गजेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह, प्रेमनाथ गिरि उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें