सीवान : सोमवार से होनेवाली इंटर की प्रायोगिक परीक्षा जिले में शुरू नहीं हो सकी. इधर, परीक्षा की जानकारी लेने छात्र विद्यालय पहुंचते रहे. विद्यालय प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, बोर्ड द्वारा परीक्षा सामग्री को समय से जिला शिक्षा कार्यालय को नहीं भेजने के कारण शुरू नहीं हो सकी. प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन आठ अप्रैल तक होगा.
इस अवधि में विद्यालयों को सुविधानुसार प्रायोगिक परीक्षा का संचालन सकेंगे. परीक्षा को लेकर बोर्ड द्वारा डीइओ कार्यालय को सामग्री यथा परीक्षा केंद्रों की सूची, सादी उत्तर पुस्तिका, उपस्थिति पत्रक, प्रश्न पत्र, अवार्ड शीट, केंद्राधीक्षक नियुक्ति पत्र, लिफाफा आदि केंद्रवार पैकेटिंग देर से उपलब्ध करायी गयी थी. सिसवन प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज चैनपुर में
इंटर की प्रायोगिक परीक्षा मंगलवार से शुरू होने की आशंका है. एचएम योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि डीइओ कार्यालय द्वारा 26 मार्च को कॉपी, एटेंडेंस शीट, पेपर आदि उपलब्ध कराने के कारण परीक्षा की शुरुआत सोमवार से नहीं हो सकी. उन्होंने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा में 192 छात्रों को शामिल होना है.