22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटना के बाद शांति बहाल करने के लिए गांव में कैंप कर रही है पुलिस

वारदात. गोलीबारी की घटना में दोनों पक्षों से करीब तीन दर्जन हुए आरोपित सीवान : शनिवार को महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के हकाम गांव में हुए गंवई झगड़े में एक मासूम बच्ची भी शिकार हो गयी. लड़ाई झगड़ा से अनजान गांव निवासी लालबाबू सिंह की मासूम पुत्री मिताली घटना स्थल के समीप खेल रही थी. […]

वारदात. गोलीबारी की घटना में दोनों पक्षों से करीब तीन दर्जन हुए आरोपित

सीवान : शनिवार को महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के हकाम गांव में हुए गंवई झगड़े में एक मासूम बच्ची भी शिकार हो गयी. लड़ाई झगड़ा से अनजान गांव निवासी लालबाबू सिंह की मासूम पुत्री मिताली घटना स्थल के समीप खेल रही थी. इसी दौरान दो पक्षों में मारपीट के दौरान चली गोली में एक गोली मासूम मिताली के पैर में जाकर लग गयी और मिताली झटपताटे हुए गिर गयी.
इसके बाद लोगों ने इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भरती कराया. सदर अस्पताल पहुंची मिताली की मां सीता देवी ने रोते -रोते बताया कि हमलोगों को इस झगड़ा कुछ लेना-देना नहीं है और मेरी पुत्री अपने ही दरवाजे पर खेल रही थी कि उसी दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गयी, जिसमें गोली लगने से वह घायल हो गयी है. मिताली की मां ने दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए गुहार लगायी है. उसके घर केवल मां व पुत्री ही थी. मिताली के पिता विदेश में रह कर नौकरी करते हैं. वहीं दादी भी कुछ दिनों से घर पर नहीं थी.
घटना के बाद अस्पताल में पहुंची कई थानों की पुलिस : जैसे ही हकाम गांव से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया कि घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस अस्पताल पहुंच गयी. इसमें महादेवा थाना,नगर थाना सहित अन्य पुलिस शामिल रहे. घटना की जानकारी पर महादेवा ओपी थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह व नगर थाने के एसआइ कुमार रंजनीकांत पहुंचे.वहीं महादेवा पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. इस दौरान घायलों से पूछताछ भी की गयी. इस दौरान लोगों की
सीवान : महादेवा ओपी थाने के हकाम गांव में शनिवार की सुबह हुई गोलीबारी में पांच लोगों के घायल होने की घटना के बाद गांव में तनाव कायम है. घटना के संबंध में एक पक्ष के बलिंद्र कुमार के बयान पर दर्ज एफआइ में छह लोगों को नामजद तथा करीब एक दर्जन अज्ञात को आरोपित किया गया है.वहीं दूसरे पक्ष से घायल चंदन कुमार के पिता बबन यादव के बयान पर दर्ज एफआइआर में छह लोगों को नामजद तथा करीब एक दर्जन अज्ञात को आरोपित किया गया है. आज की घटना के कारणों के पीछे
जायें, तो इसका कारण पुराना छेड़खानी का विवाद ही है. इसको लेकर दोनों पक्षों में कई बार मारपीट व झगड़ा भी हो चुका है, लेकिन आज यह विवाद इतना बड़ा रूप ले लेगा, किसी को अंदाज नहीं था. घायल पूछने पर बस यही बता रहें हैं कि शोर व गोली की आवाज सुनकर बाहर निकले, तो गोली लग गयी. सात साल की मिताली को बायें पैर में गोली लगी है. उसने बताया कि वह अपने बथान में थी.उसी दौरान एक गोली उसके पैर में आकर लग गयी. इसी प्रकार घटना स्थल से करीब पचास मीटर दूर विजय कुमार का घर है.उसने बताया कि वह ब्रस कर रहा था. आवाज सुनकर जब घटना स्थल की ओर बढ़ा तो एक गोली उसके पैर को टच करती हुई निकल गयी.
वहीं बलिंद्र कुमार का कहना है कि वह खेत में काम कर रहा था.झगड़े की बात सुनकर वह गांव में आया, तो झगड़ा छुड़ाने के दौरान उसके व उसके भाई के सिर में चोट लग गयी. घटना के बाद कोइरी टोला गांव के लोग काफी आक्रोशित दिखे. पुलिस जब क्षतिग्रस्त बाइकों को ट्रैक्टर पर लाद कर थाने लाने के लिए लाद रही थी, तो लोगों ने पुन: उन्हें क्षतिग्रस्त किया.आक्रोशित लोग बाइकों में आग न लगा दें, इसलिए अंचलाधिकारी पचरुखी के कहने पर पुलिस पदाधिकारी ने क्षतिग्रस्त बाइकों को घटनास्थल से उठा कर थाने लाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें