लोगों ने इंडिका कार और उसके चालक को लिया कब्जे में
Advertisement
कार व बाइक की टक्कर में एक की मौत
लोगों ने इंडिका कार और उसके चालक को लिया कब्जे में सीवान : सीवान-बड़हरिया स्टेट हाइ वे के बरहनी पेट्रोल पंप के समीप बाइक व इंडिका कार में हुई आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक चालक की मौत हो गयी, जबकि बाइक सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे सदर अस्पताल में भरती […]
सीवान : सीवान-बड़हरिया स्टेट हाइ वे के बरहनी पेट्रोल पंप के समीप बाइक व इंडिका कार में हुई आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक चालक की मौत हो गयी, जबकि बाइक सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया. नगर थाने के कसेरा टोली मोहल्ले के कन्हैया प्रसाद का पुत्र राजू कुमार मौलेश्वरी चौक निवासी अपने मित्र प्रमोद कुमार के साथ करीब दो बजे बाइक से बड़हरिया से सीवान आ रहा था. बरहनी पेट्रोल पंप के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक इंडिका कार से टक्कर हो गयी.
स्थानीय लोगों ने घायल दोनों व्यक्तियों को गाड़ी पर लाद कर उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा, लेकिन राजू कुमार की रास्ते में ही मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इंडिका कार व उसके चालक को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं गंभीर रूप से घायल प्रमोद कुमार की हालत चिंताजनक बताया गयी है.
चार महीने पहले हुई थी राजू की पत्नी की मौत कल है दादी का श्राद्धकर्म
राजू कुमार की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिवार वालों पर दु:ख का पहाड़ टूट कर गिर गया है.चा र महीने पहले अपने पत्नी को खोने वाले राजू की दादी का रविवार को श्राद्ध क्रम था. राजू की मां का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement