Advertisement
249 बोतल शराब के साथ चार धराये
चकमा . छापेमारी के दौरान दो धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर हुए फरार सीवान : जिले के धनौती थाने की पुलिस ने होली के दिन सोमवार को बदली मोड़ के समीप बाइक से शराब बेच रहे दो धंधेबाजों को 185 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया. हालांकि एक धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर भागने में […]
चकमा . छापेमारी के दौरान दो धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर हुए फरार
सीवान : जिले के धनौती थाने की पुलिस ने होली के दिन सोमवार को बदली मोड़ के समीप बाइक से शराब बेच रहे दो धंधेबाजों को 185 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया. हालांकि एक धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा. पकड़े गये धंधेबाजों में मैरवा थाने के हनुमान गंज के संतोष राम व रामाधार राम हैं. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की बदली मोड़ के समीप कुछ धंधेबाज बाइक से आकर शराब बेच रहे हैं.
इसी सूचना पर पुलिस ने जब छापेमारी की, तो धंधेबाज पुलिस को देखते ही भागने लगे. पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया. इनके पास से 180 एमएल की 185 बोतल शराब तथा एक बजाज डिस्कवर बाइक को बरामद किया. वहीं, नगर थाने की पुलिस ने लक्ष्मीपुर मुहल्ले में छापेमारी कर एक महिला को 59 बोतल देशी शराब व एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया. महिला का नाम लीलावती देवी है. नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि होली के दिन लक्ष्मीपुर मुहल्ले में शराब की बिक्री हो रही है. इसी सूचना पर छापेमारी कर महिला को शराब सहित गिरफ्तार किया गया. छापेमारी के दौरान उसका पुत्र राहुल चौधरी भागने में सफल रहा. पुलिस ने 180 एमएल की बुलेट नंबर वन शराब 59 बोतल बरामद की. एक अन्य घटना क्रम में नगर थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान स्टेशन रोड से एक युवक को पांच बाेतल देसी शराब कैटरीना के साथ होली के दिन गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक सुनील कुमार नगर थाने के दखिन टोला मोहल्ले का निवासी है.
144 बोतल शराब के साथ छह गिरफ्तार
नौतन. थाना क्षेत्र के मठिया शाहपुर सेमरा गांव के पास छापा मार कर नौतन थाना प्रभारी मुमताज आलम ने दो मोटरसाइकिल व एक साइकिल सहित 144 बोतल अवैध शराब के साथ छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
गुठनी. गुठनी पुलिस ने होली के लिए यूपी से बोलेरो में भारी मात्रा में अंगरेजी शराब गोवा स्पेशल व्हीस्की बरामद की गयी. बोलेरो चालक यूपी बनकटा थाना क्षेत्र के बिरनी गांव का निवासी सत्येंद्र गिरि को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष मो. अकबर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि यूपी से बोलेरो में शराब भर कर सीवान ले जायी जा रही है, तो श्रीकरपुर चेक पोस्ट पर तैनात प्रभारी जनार्दन सिंह को अलर्ट किया गया. चेक पोस्ट पर सघन जांच करते हुए जब पुलिस ने बोलेरो को जांच के लिए रोका, तो भागने की कोशिश करने लगा, तो पकड़ लिया गया. बोलेरो की जांच की गयी, तो बोलेरो में 25 पेटी अंगरेजी शराब मिली. गिरफ्तार चालक सत्येंद्र गिरि ने बताया की गाड़ी को बिना गाड़ी मालिक को बताये रिजर्व कर यूपी के देवरिया ले गया था, जहां से एक धंधेबाज ने जबरन शराब लाद दी और अपनी बाइक से आगे आगे चल रहा था. पुलिस ने चेक पोस्ट प्रभारी जनार्दन सिंह के आवेदन पर मामला दर्ज कर चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष मुख्य धंधेबाज को पकड़ने की कोशिश में लग गये और संभावित ठिकानों को चिह्नित कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement