Advertisement
गिरफ्तार अभियुक्त को मिली जान से मारने की धमकी
सदर अस्पताल में है भरती सीवान : पुलिस कस्टडी में सदर अस्पताल में भरती एक अभियुक्त को कुछ अपराधियों ने शनिवार की रात करीब आठ बजे उसे जान से मारने की धमकी दी. धमकी दिये जाने के बाद अभियुक्त ने अपने घर फोन कर परिजनों को बुलाया. उसके बाद उसने राहत की सांस ली. अभियुक्त […]
सदर अस्पताल में है भरती
सीवान : पुलिस कस्टडी में सदर अस्पताल में भरती एक अभियुक्त को कुछ अपराधियों ने शनिवार की रात करीब आठ बजे उसे जान से मारने की धमकी दी. धमकी दिये जाने के बाद अभियुक्त ने अपने घर फोन कर परिजनों को बुलाया. उसके बाद उसने राहत की सांस ली. अभियुक्त के अनुसार, धमकी देने वाले दो लोग आये, जिनको वह नहीं पहचानता है. घटना के समय अभियुक्त की सुरक्षा में तैनात दोनों चौकीदार गायब थे. हुसैनगंज थाने की पुलिस ने एक हत्या के मामले में मड़कन गांव के दानिश को गिरफ्तार करने के लिए करीब 20 दिनों पूर्व छापेमारी की थी. पुलिस की सूचना मिलते ही दानिश ने अपने घर की छत से कूद कर भागने का प्रयास किया, लेकिन उसके पैर टूट गये. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सदर अस्पताल में भरती कराया. अभियुक्त की सुरक्षा में थानाध्यक्ष ने दो चौकीदारों की ड्यूटी भी लगा दी.
गिरफ्तार दानिश ने बताया कि जब शनिवार को दो लोगों ने अंदर आकर जान से मारने की धमकी दी, तो वह काफी दहशत में आ गया. उस समय वार्ड में न तो वार्ड अटेंडेंट थे और न मरीज. एक वृद्ध मरीज अपनी पत्नी के साथ थे. उसने बताया कि चौकीदार हमेशा नहीं रहते हैं. शनिवार से गायब दोनों चौकीदार सोमवार की रात में आये तथा सुबह ही दोनों गायब हो गये. थानाध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद ने बताया कि दो चौकीदारों की ड्यूटी लगायी गयी है. अगर अभियुक्त भाग जाता है या उसके साथ कोई घटना होती है, तो दोनों चौकीदारों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement