19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोहरे हत्याकांड में दो अपराधी पुलिस गिरफ्त में

सफलता पुलिस ने दो देसी कट्टा, चार गोलियां, बाइक व दो मोबाइल किये बरामद सीवान : दरौंदा थाने के हरसाटाली गांव में पूर्व मुखिया हरेंद्र यादव व उनके चचेरे भाई अजय यादव की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन दोनों को उस समय गिरफ्तार किया […]

सफलता पुलिस ने दो देसी कट्टा, चार गोलियां, बाइक व दो मोबाइल किये बरामद

सीवान : दरौंदा थाने के हरसाटाली गांव में पूर्व मुखिया हरेंद्र यादव व उनके चचेरे भाई अजय यादव की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन दोनों को उस समय गिरफ्तार किया जब, ये दोनों अपराधी किसी बड़े अपराध की योजना बना रहे थे. पकड़े गये अपराधियों में दरौंदा थाने के बगौरा गांव का भीम सिंह व दरौंदा थाने के हाथोपुर का राजन कुमार सिंह हैं. एसपी सौरभ कुमार साह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बगौरा के बगीचे में कुछ अपराधी इकट्ठे होकर किसी बड़े अपराध की योजना बना रहे हैं. इस सूचना पर एसडीपीओ महाराजगंज संजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
इसमें पुअनि सुनील कुमार, दरौंदा थानाध्यक्ष मनोज कुमार, एसआइटी पुअनि निर्भय कुमार राय शामिल थे. उन्होंने बताया कि छापेमारी दल ने छापेमारी कर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एसपी ने बताया कि दोनों अपराधियों ने स्वीकार किया है कि डिब्बी गांव के पूर्व मुखिया हरेंद्र यादव व अजय यादव की हत्या में शामिल थे.
घटना के संबंध में बताया कि हरेंद्र यादव के गांव के ही अपराधी चंदन सिंह से काफी दिनों से विवाद चल रहा था. इस कारण चंदन सिंह ने जेल में ही हरेंद्र यादव की हत्या की साजिश रची थी. अपराधियों ने बताया कि जब वे जेल से निकले, तो चंदन सिंह के द्वारा ही साजिश रच कर 07 फरवरी को हरसाटाली गांव के पास घेर कर हरेंद्र यादव व अजय यादव की हत्या कर दी गयी. एसपी ने बताया कि इस घटना के मुख्य साजिशकर्ता राजन कुमार सिंह ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि घटना में इनके साथ ग्राम बगौरा के भीम सिंह, खलवा के सन्नी सिंह, डिब्बी के संजय सिंह, मृत्युजंय सिंह, विकास सिंह, निपु सिंह, भीखपुर भगवानपुर के परमेंद्र सिंह, नंदा मुड़ा के संजय सिंह उर्फ रूपेश सिंह, महुवल महाल के अमरजीत सिंह घटना में शामिल थे.
घटना के बाद सभी लोग फरार हो गये. राजन कुमार सिंह ने बताया कि पुन: डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए बगौरा के जयराम सिंह के बगीचे में हथियार के साथ एकत्र थे, तो पुलिस द्वारा पकड़ लिये गये. वहीं, सन्नी सिंह, पकंज सिंह व नीपू सिंह भागने में सफल रहे. एसपी ने बताया कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उनके विरुद्ध कुर्की जब्ती की भी कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि राजन कुमार सिंह पर करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. दरौंदा थाने में पांच व सारण जिले के रसूलपुर में एक मामला दर्ज है. अधिकांश मामले लूट व हत्या करने के प्रयास के हैं. एसपी ने बताया कि टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें