सीवान : गुरुवार को पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन से जुड़े दो मामलों में मंडल कारा के विशेष अदालत में सुनवाई नहीं हो सकी.सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मो.शहाबुद्दीन के तिहाड़ जेल में शिफ्ट होने के बाद अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम से ही सुनवाई होनी है.लेकिन अब तक सिस्टम चालू नहीं होने से अवरोध उत्पन्न हो रहा है. विशेष अदालत में मो.शहाबुद्दीन से जुड़े शंकर यादव पर जानलेवा हमला व इंजीनियर सुरेंद्र पटेल हत्याकांड में सुनवाई होनी थी.
जानकारी के मुताबिक निर्धारित समय पर कोर्ट में कार्रवाई के लिए विशेष न्यायाधीश सह प्रथम अपर जिला व सत्र न्यायाधीश विनोद शुक्ल तथा अभियोजन पक्ष के तरफ से विशेष अभियोजक जयप्रकाश सिंह व सहायक अभियोजक रघुवर सिंह मौजूद रहे.लेकिन बचाव पक्ष से कोई अधिवक्ता यहां मौजूद नहीं रहे. सहायक अभियोजक रघुवर सिंह ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम के लिए अपडेट करने का कार्य चल रहा है.उम्मीद है कि अगले एक सप्ताह तक सिस्टम चालू हो जायेगा.