हसनपुरा : एमएच नगर थाने के तेलकथु गांव निवासी शिवपूजन महतो के घर अज्ञात चोरों ने रविवार की रात निशाना बनाया. लेकिन गृहस्वामी के जगने की आहट से चोर घर का किवाड़ बाहर से बंद कर फरार हो गये. गृहस्वामी द्वारा हो- हल्ला करने के बाद स्थानीय लोग दौड़ कर शिवपूजन के दरवाजे तक आये और बंद किवाड़ खोला. लोगों ने बताया कि चोरों ने 40-50 हजार नकद व आभूषण की चोरी की, लेकिन गृहस्वामी द्वारा मीडिया को कुछ बताने से इनकार किया गया. घटना की सूचना मिलते ही एमएच नगर पुलिस ने स्थानीय चौकीदार को घटना स्थल भेज कर स्थिति का जायजा लिया.
गृहस्वामी के अनुसार बीती रात अज्ञात चोरों ने जंगले पर रखीं ईंटों को हटा कर अासानी से घर के अंदर प्रवेश किया और घर में अन्य सदस्यों को जगे होने की आहट और चोर-चोर की हल्ला करने पर बाहर का दरवाजा बंद कर फरार हो गये. वहीं थाना क्षेत्र में चोरों की सक्रियता से ग्रामीणोंं मेंकाफी भय व्याप्त है.