22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयोध्यापुरी में जर्जर सड़क दे रही है खतरे काे निमंत्रण

नगर पर्षद का चुनाव अप्रैल व मई के बीच होने जा रहा है. इसको लेकर सरगर्मी बढ़ गयी है. चुनाव को लेकर वार्डों में संभावित प्रत्याशियों का दौरा भी तेज हो गया है. इसके अलावा मुहल्ले में पोस्टर भी चिपकाया गया है. चुनाव नजदीक आते ही विकास कार्य अधूरा होने को लेकर लोग जनप्रतिनिधियों से […]

नगर पर्षद का चुनाव अप्रैल व मई के बीच होने जा रहा है. इसको लेकर सरगर्मी बढ़ गयी है. चुनाव को लेकर वार्डों में संभावित प्रत्याशियों का दौरा भी तेज हो गया है. इसके अलावा मुहल्ले में पोस्टर भी चिपकाया गया है. चुनाव नजदीक आते ही विकास कार्य अधूरा होने को लेकर लोग जनप्रतिनिधियों से सवाल करते नजर आ रहे हैं. वार्ड एक में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पत्नी प्रभावती देवी के मायके के लोग आज भी कई समस्याओं से जूझते नजर आ रहे हैं.

मुहल्ले में सड़क जर्जर हो गयी है, तो नाली भी नहीं होने से सड़क पर ही जलजमाव की समस्या बनी है.
वर्षों से जर्जर है
अयोध्यापुरी -महोद्दीनपुर पथ : नगर के वार्ड नंबर एक में अयोध्यापुरी मुहल्ला से लेकर महोद्दीपुर जानेवाला पथ वर्षों से जर्जर हो चुका है. नाली का भी निर्माण नहीं होने से सड़क पर ही लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी बह रहा है. इस कारण लोगों को प्रतिदिन आने-जाने में परेशानियां हो रही है. कई जगहों पर एक से दो फुट गड्ढे भी बन चुके हैं. इसको लेकर कई बार मुहल्ले के लोगों ने डीएम सहित अन्य को शिकायत भी की है. लेकिन आज तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ़
क्या कहते हैं वार्ड वासी
चुनाव जब आता है, तो केवल नेता आकर वादा करते हैं और चुनाव के बाद भूल जाते हैं. वर्षों से सड़क जर्जर है. लेकिन आज तक इस समस्या पर ध्यान नहीं गया. सड़क जर्जर होने के कारण आने जाने में परेशानियां होती है.
युगुल किशोर पाठक
नाला नहीं होने के कारण हमेशा सड़क पर ही जलजमाव की समस्या बनी रहती है. बरसात में इसके कारण नरक जैसी स्थिति बनी रहती है.
सुशील कुमार पांडे
क्या कहते हैं िजम्मेवार
मैंने इस सड़क व नाले के निर्माण के लिए कई बार नगर पर्षद में आवेदन दिया है, ताकि निर्माण हो सके. हमारा बराबर प्रयास रहा है कि इसका निर्माण हो सके. पीडब्ल्यूडी की सड़क होने कारण कुछ बाधा आ रही है.
रवींद्र यादव, वार्ड पार्षद, वार्ड नंबर 01
बोर्ड की बैठक में अगर पर्षद द्वारा मामले को रखा जाता है, तो पास होने के बाद राशि आते ही निर्माण शुरू करा दिया जायेगा. इस समस्या की जानकारी है.
डॉ आर के लाल, इओ, नगर पर्षद, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें