लकड़ीनबीगंज : स्थानीय ओपी थाना क्षेत्र के बाला तेगा मोड़ के समीप एक दुकान से बसंतपुर थाना क्षेत्र के ख्वासपुर गांव के जैनुद्दीमियां के पुत्र उमर अली का शव मिलने के मामले में लोगों ने वरीय अधिकारियों को बुलाने को लेकर कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही महाराजगंज के एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह,
एसडीपीओ एसके प्रभात सहित कुछ जनप्रतिनिधियों ने पहुंच कर लोगों समझा बुझा कर सड़क से जाम को हटाया. लोगों का कहना था कि हत्या कर शव को रस्सी से फंदे लगा कर टांग दिया गया है. इस मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाये. द्वय अधिकारियों ने कहा कि जल्द से जल्द मामले में शामिल लोगों को चिह्नित कर लिया जायेगा. इसके बाद उसके पिता ने ओपी थाने में आवेदन दिया.