Advertisement
तीन चरणों में आंदोलन की रूपरेखा हुई तैयार
सीवान : वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा की सीवान इकाई की बैठक अध्यक्ष प्रो. जयराम यादव के नेतृत्व में हुई. इस दौरान तीन चरणों में चलने वाले आंदोलन को लेकर रूप रेखा तैयार की गयी. इसके पूर्व में पटना के गर्दनीबाग में 23 फरवरी को हुए धरने के दौरान लिये गये निर्णय को लेकर यह […]
सीवान : वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा की सीवान इकाई की बैठक अध्यक्ष प्रो. जयराम यादव के नेतृत्व में हुई. इस दौरान तीन चरणों में चलने वाले आंदोलन को लेकर रूप रेखा तैयार की गयी. इसके पूर्व में पटना के गर्दनीबाग में 23 फरवरी को हुए धरने के दौरान लिये गये निर्णय को लेकर यह बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान संघ के अधिकारियों ने कहा कि सरकार हमलोगों को समान काम के लिए समान वेतन दे यह मुख्य मांग में शामिल है. साथ ही पांच वर्षों से बकाया अनुदान को भी सरकार जल्द-से-जल्द दे.
अगर समान काम के लिए समान वेतन नहीं मिला, तो आंदोलन जारी रखा जायेगा. बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि प्रथम चरण के तहत सभी लोग आयुक्त कार्यालय प्रमंडल मुख्यालय पर धरना चार मार्च को देंगे. इसमें सीवान, छपरा व गोपालगंज के सभी लोग शामिल रहेंगे. इसके बाद द्वितीय चरण के तहत विधानमंडल पर विशाल प्रदर्शन सह घेराव कार्यक्रम होगा, जो 20 मार्च को तय किया गया है. इस दिन गर्दनीबाग पहुंचना है.
जहां से कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी. तीसरे चरण के तहत विधानमंडल पर प्रमंडलवार सामूहिक उपवास कार्यक्रम किया जायेगा. यह कार्यक्रम सारण के लिए 29 मार्च को तय किया गया है. साथ ही अपने मांगों को लेकर इंटरमीडिएट परीक्षा के मूल्यांकन के बहिष्कार का निर्णय लिया गया है. साथ ही कार्यक्रम को लेकर सभी महाविद्यालयों के लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. कार्यक्रम की सफलता के लिए वित्तरहित मुक्ति रथ भी निकाला जायेगा.
मौके पर सचिव दयाशंकर तिवारी, कोषाध्यक्ष प्रो रामअवतार यादव, प्रो. अभय सिंह, प्रो.रवींद्र सिंह, प्रो. असरार अहमद, सुनील श्रीवास्तव, दीनबंधु यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement