अतिक्रमण . महाराजगंज नप का वार्ड दो विकास से महरूम
बंसफोड़ लोगों का विस्थापन प्रशासन के लिए चुनौती
महाराजगंज : नगर पंचायत के वार्ड संख्या दो में पंचायत गठन के पूर्व से मुख्य सड़क के किनारे झोंपड़ी में बंसफोड़ लोगों का 50 परिवार निवास करता है. प्रशासन भी बंसफोड़ों को विस्थापित करने की बात करता है. लेकिन एक मुश्त 50 परिवारों के घर निर्माण नहीं होने से विस्थापन का काम नहीं हो पा रहा है. इधर बंसफोड़ भी सड़क को छोड़ना नहीं चाहते हैं. वार्ड में जिधर काम हुआ है, वहां के लोग तो विकास होने की बात कहते हैं, लेकिन जिधर विकास नहीं हुआ है उधर के लोग आक्रोशित हैं.
एक नजर वार्ड की वर्तमान स्थिति पर
आबादी- 3200
मतदाता- 1053
आंगनबाड़ी- 02
अस्पताल- 01 पीएचसी
हाई स्कूल -01
बैंक- 01
आवास योजना के लाभुक -16
क्या कहते हैं वार्डवासी
हम सभी बंसफोड़ भूमिहीन हैं. हमलोग पुनर्वास करें समझ में नहीं आता. अपने बाल- बच्चों के साथ आजादी के बाद से ही सड़क किनारे झोंपड़ी में निवेश करते आ रहे हैं.
चंपा देवी
कई बार दुर्घटना भी हुई है
बच्चों को कई बार गाड़ी से दुर्घटना भी हुई है. हम लोग सड़क पर निवास करना नहीं चाहते हैं. प्रशासन द्वारा शहर के समीप कहीं पुनर्वास करा दिया जायेगा तो अच्छा ही होगा.
विश्वकर्मा बंसफोड़
विकास का काम नहीं हुआ
वार्ड दो में पीएचसी के दक्षिण के तरफ विकास का काम नहीं हुआ है. बांसफोर भी पीएचसी के दक्षिण हैं. सड़क किनारे की बड़ी नालियों की सफाई नहीं होती है. जिस कारण शहर का गंदगी सड़क पर ओवर फ्लो करता है.
संजय चौधरी
क्या कहते हैं वार्ड सदस्य
वार्ड दो में सबसे ज्यादा सड़क का पीसीसी, नाला निर्माण व लाइट लगाया गया है. जहां नहीं लगा है उस स्थल को चिन्हित कर नगर विकास विभाग को भेजा गया है. आदेश मिलते ही स्ट्रीट लाइट लगा दी जायेगी. पूरे वार्ड क्षेत्र में दो पीसीसी सड़क अधूरा है, जिसके निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार कर विभाग में भेजा गया है. घर-घर नलजल योजना के लाभ के लिए प्राक्कलन तैयार हो रहा है.
शक्ति शरण प्रसाद, वार्ड सदस्य