तांत्रिक ने महिला व उसके पति समेत छह पर मारपीट का लगाया आरोप
Advertisement
तांत्रिक ने झाड़फूंक के लिए आयी महिला को दबोचा
तांत्रिक ने महिला व उसके पति समेत छह पर मारपीट का लगाया आरोप तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के रौजा गौर गांव में झाड़फूंक कराने आयी एक महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास की शिकायत के बाद दोनों पक्ष में जम कर मारपीट हुई. रविवार की रात के इस घटना में दोनों पक्षों से […]
तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के रौजा गौर गांव में झाड़फूंक कराने आयी एक महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास की शिकायत के बाद दोनों पक्ष में जम कर मारपीट हुई. रविवार की रात के इस घटना में दोनों पक्षों से मिली शिकायत को संज्ञान में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. मौके पर फायरिंग की सूचना को संज्ञान में लेकर जांच के दौरान पुलिस दो खाली खोखा बरामद किया है. नगर थाने के फतेहपुर शिवाजी नगर निवासी शंकर सोनी की पत्नी नीतू देवी झाड़-फूंक कराने के लिए तांत्रिक जीबी नगर थाना रौजा गौर निवासी असगर अली उर्फ मस्तान बाबा के पास गयी थी. नीतू के मुताबिक, मस्तान बाबा ने झाड़ फूंक के बहाने दुष्कर्म की
नीयत से मेरे साथ बदतमीजी की. इसका विरोध करते हुए हमने चिल्लाना शुरू कर दिया. यह सुन कर अंदर आये हमारे पति शंकर की तांत्रिक व उसके साथियों ने कमरे में बंद कर पिटाई की. उधर, असगर अली उर्फ मस्तान बाबा ने शंकर सोनी समेत छह लोगों के खिलाफ फायरिंग कर जानलेवा हमला करने व घर में घुस कर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें आरोप लगाया है कि हथियारबंद अपराधियों ने मेरी मां मुन्नी खातून पर हमला कर दिया. हमारे यहां झाड़फूंक करवाने पहुंचे गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के बखरौर पचपटिया गांव निवासी अहमद अली, महाराजगंज थाना क्षेत्र के तक्कीपुर गांव निवासी शमशुद्दीन साईं भी हमले में घायल हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की अगल बगल से दो खोखा बरामद किया है. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि असगर अली के आवेदन पर फतेहपुर निवासी सुभाष सोनी के पुत्र शंकर सोनी, जगु चौधरी, ठेहा चौधरी, अखलाख, दीपक,धर्मेंदर चौधरी व अन्य को आरोपित किया है. उधर नीतू देवी के आवेदन पर मस्तान बाबा समेत अन्य पर दुष्कर्म का प्रयास व मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घायल शंकर सोनी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. एएसपी के कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया में दोनों मामला गंभीर लग रहा है. पुलिसिया अनुसंधान में ही सही तथ्यों का खुलासा हो पाना संभव है.
पूर्व में भी दुष्कर्म का तांत्रिक पर लगा था आरोप
पुलिस के मुताबिक रौजा गौर गांव निवासी असगर अली उर्फ मस्तान बाबा के ऊपर पूर्व में भी शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लग चुका है. वर्ष 2013 में रौजा गौर की एक किशोरी ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का महिला थाने में कांड संख्या 105/13 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी. अभी यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement