22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवेदन देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई

रघुनाथपुर प्रखंड के सैदपुरा गांव स्थित शिवशंकर यादव उच्च विद्यालय का मामला सीवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के सैदपुरा गांव स्थित शिवशंकर यादव उच्च विद्यालय का नाम बिना अनुमति के ही परिवर्तन किये जाने के मामले में अब पूर्व मंत्री के परिजन जल्द ही पटना जाकर शिक्षा मंत्री व विभागीय अधिकारी से मिल कर […]

रघुनाथपुर प्रखंड के सैदपुरा गांव स्थित शिवशंकर यादव उच्च विद्यालय का मामला
सीवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के सैदपुरा गांव स्थित शिवशंकर यादव उच्च विद्यालय का नाम बिना अनुमति के ही परिवर्तन किये जाने के मामले में अब पूर्व मंत्री के परिजन जल्द ही पटना जाकर शिक्षा मंत्री व विभागीय अधिकारी से मिल कर शिकायत करेंगे. क्योंकि इनके द्वारा शिकायत किये जाने के बाद भी जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कोई विभागीय कार्रवाई नहीं की गयी है. इस मामले में पूर्व प्रमुख चंद्रिका यादव ने जिलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों से शिकायत आवेदन देकर की थी. पूर्व प्रमुख श्री यादव ने गुरुवार को कहा कि अगर एक सप्ताह में कोई कार्रवाई इस मामले में नहीं हुई, तो इसके लिए जल्द ही हमलोग पटना जाकर शिकायत करेंगे. जब आवेदन दिया गया था, तो जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जल्द-से-जल्द कार्रवाई की बात कहे थे.
इधर, शिकायत मिलने के बाद ही डीइओ ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से विद्यालय के मूल अभिलेख सहित स्थापना से संबंधित दस्तावेज की मांग की थी, ताकि शिकायत की जांच सही तरीके से की जा सके. यह विद्यालय पूर्व मंत्री शिव शंकर यादव के नाम ही 1991 से चला आ रहा था. जब उनके परिजनों को जानकारी मिली कि विद्यालय के नाम परिवर्तन हो गया है, तो इसकी शिकायत की. इस विद्यालय का उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने किया था.
विद्यालय के भवन पर भी उनका नाम लिखा हुआ था. पूर्व प्रमुख ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि विद्यालय की स्थापना तत्कालीन राज्यमंत्री शिवशंकर यादव द्वारा की गयी और इसका संचालन भी उनकी देखरेख में चल रहा था. साथ ही विद्यालय के सभी प्रमाणपत्र पर शिवशंकर उच्च विद्यालय के नाम ही निर्गत हो रहा था. उनके निधन के बाद यह सब किया जा रहा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा ने कहा कि मामले की जांच के लिए एक अधिकारी के जिम्मे दिया गया है. जल्द ही रिपोर्ट आ जायेगी. इसकी बाद रिपोर्ट के अाधार पर ही कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें